लंदन ब्रिटेन में एक दुल्हन अपनी शादी के लिए पुलिस को धन्यवाद दे रही है। उसे लग रहा था कि वह शादी के लिए समय पर चर्च नहीं पहुंच पाएगी लेकिन उसका यह डर सच नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों ने उसे चर्च तक समय पर पहुंचाया। ब्रिटेन में एक परिवार शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। अचानक व्यस्त हाईवे पर उनकी गाड़ी खराब हो गई जिसके बाद पुलिस की गाड़ी ने उन्हें चर्च तक समय पर पहुंचाया। कोरोना के चलते शादी की तीसरी कोशिश कोरोना वायरस के चलते यह शादी पहले भी दो बार स्थगित हो चुकी थी। जोड़े को तीसरी बार उम्मीद थी कि वह शादी करने में कामयाब हो जाएंगे। दुल्हन Lydia Fletcher अपने माता-पिता के साथ एक्लेस्टन में सेंट मैरी चर्च के लिए रवाना हुईं। खबरों के मुताबिक उनकी गाड़ी मैनचेस्टर के चेस्टर के पास ए55 पर खराब हो गई। इलाके से गुजर रहे नॉर्थ वेल्स के पुलिस इंस्पेक्टर मैट गेडेस ने दुल्हन के कपड़ों में महिला को सड़के के किनारे मुश्किल में देखा। अचानक खराब हुई गाड़ीवेल्स ऑनलाइन के मुताबिक परिवार की दिक्कत को समझते हुए पुलिस ने दुल्हन और उसके परिवार को चर्च तक लिफ्ट देने का फैसला किया। नॉटिंघमशायर लाइव से बात करते हुए महिला ने बताया कि उसकी कार पहले पांच मील तक तो एकदम ठीक चली लेकिन फिर अचानक खराब हो गई। 29 साल की सिविल सर्वेंट ने कहा कि उसे चिंता थी कि वह वक्त पर चर्च नहीं पहुंच पाएगी और उसे सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करना होगा। पुलिस पर सोशल मीडिया ने बरसाया प्यारहालांकि उसे दुल्हन के कपड़ों में ऐसा नहीं करना पड़ा। इंस्पेक्टर गेडेस ने मिरर को बताया कि मुझे मदद करने में बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि थोड़ी अजीब एंट्री पहले तनाव और फिर सभी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई। पुलिस विभाग ने विवाहित जोड़े को शादी के लिए धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह कहानी बेहद पसंद आई और लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/38FCjH9