Video: तालिबान के खिलाफ उठ खड़ी हुई हेरात की जनता, रातभर लगे अल्‍लाह हू अकबर के नारे

हेरात तालिबान और अफगान सेना के बीच जंग का मैदान बने हेरात शहर में हजारों की तादाद में जनता सोमवार की रात को आतंकवादी हिंसा के खिलाफ उठ खड़ी हुई। हेरात शहर के लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए 'अल्‍लाह हू अकबर' या 'अल्‍लाह महान है' के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि इस नारे को लगाने का आह्वान तालिबान के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े बुजुर्ग अफगान नेता इस्‍माइल खान ने दिया था। हेरात से वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि हजारों की तादाद में लोग अपने घरों की छतों पर खड़े हो गए और उन्‍होंने अल्‍लाह हू अकबर के नारे लगाए। इसके साथ ही उन्‍होंने अफगान सेना को अपना पूरा समर्थन दिया। इस पूरी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। अफगान‍िस्‍तान के उपराष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह ने ट्वीट करके कहा कि हेरात पुकार रहा है। आज रात हेरात बुलंद आवाज में नारे लगा रहा है। 'हेरात दहाड़ रहा है, अल्‍लाह पाकिस्‍तान का प्रॉडक्‍ट नहीं है' सालेह ने कहा कि अल्‍लाह तालिबानी आतंकियों के हाथ का खिलौना नहीं है। हेरात दहाड़ रहा है। अल्‍लाह पाकिस्‍तान का प्रॉडक्‍ट नहीं है। आज रात को हेरात के लोग या तो सड़कों पर हैं या फिर अपने घरों की छतों पर हैं और अफगान सेना को अपना समर्थन दे रहे हैं।' सोशल मीडिया में वायरल कई वीडियो में नजर आ रहा है कि हेरात के लोग हर तरफ जोरदार आवाज में अल्‍लाह हू अकबर के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि हेरात प्रांत की राजधानी पर कब्‍जा करने के लिए लगातार सातवें दिन भी भीषण हमले जारी हैं। तालिबानी आतंकी शहर पर कब्‍जा करना चाहते हैं लेकिन इस्‍माइल खान के लड़ाकुओं और अफगान कमांडों से उन्‍हें करारा जवाब मिल रहा है। तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सैकड़ों की तादाद में कमांडो पहुंचे हैं। हेरात के गवर्नर अब्‍दुल जनरल अब्‍दुल सबूर कानी ने कहा कि अफगान वायुसेना तालिबान आतंकियों पर बम बरसा रही है। इसमें तालिबान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। शहर की सुरक्षा के लिए अपनी जान लड़ा देंगे: इस्‍माइल खान हेरात में जंग का नेतृत्‍व जमीयत ए इस्‍लामी के बुजुर्ग नेता मोहम्‍मद इस्‍माइल खान कर रहे हैं। उन्‍होंने हेरात की जनता से अपील की है कि वे तालिबान के खिलाफ उठ खड़े हो। साथ ही उन्‍होंने आश्‍वासन दिया है कि शहर की सुरक्षा के लिए वह अपनी जान लड़ा देंगे। इस्‍माइल खान ने कहा कि यह लोगों की जिम्‍मेदारी है क‍ि वे तालिबान से खुद की रक्षा करें। बड़ी संख्‍या में युवा अब इस्‍माइल खान के साथ आ गए हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3fo3rxY
Previous Post Next Post