इंदौर-भोपाल के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में हंगामा, नहीं चलने दी फिल्म

इंदौर. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के सिनेमाघरों में लगते ही हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए, उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में स्थित सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और शो को तुरंत रोकने के लिए आवाज उठाई, ऐसे में अधिकतर स्थानों पर फिल्म पठान का प्रदर्शन नहीं हुआ, ऐसे में फिल्म देखने आए कई दर्शकों को बगैर फिल्म देखे ही लौटना पड़ा।

आपको बतादें कि फिल्म पठान में भगवा रंग की डे्रस में फिल्माए गए बेशर्म रंग सॉन्ग पर विरोध शुरू हुआ था, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों सहित नेताओं ने भी इसे भगवा रंग का अपमान और फिल्म में अभद्र दृश्यों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही थी, इस फिल्म का विरोध बेशर्म रंग सॉन्ग का टीजर सामने आते ही शुरू हो गया था, ऐसे में जब बुधवार को फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ तो विभिन्न हिंदू संगठन हाथ में भगवा ध्वज लेकर सिनेमाघरों में पहुंच गए, जहां जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया गया, ऐसे में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसलिए सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स संचालकों ने भी फिल्म के प्रदर्शन को रोक दिया, इस कारण अधिकतर स्थानों पर फिल्म का पहला शो ही नहीं चल पाया।


भारी पुलिस बल तैनात
पठान फिल्म को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक दिन पहले से अलर्ट हो गया था, विभिन्न सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, ताकि कहीं भी किसी प्रकार का वाद विवाद नहीं हो।

यह भी पढ़ेः पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोने लगे पांडाल में बैठे लाखों श्रद्धालु, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में बुधवार को फिल्म पठान करीब एक दर्जन सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में लगी, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई, कहीं कहीं तो पहले दिन का पहला शो हाउस फुल रहा, लेकिन अधिकतर स्थानों पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया गया, यहां शो शुरू होने से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। उन्होंने साफ कह दिया था कि ये फिल्म चलाई तो मल्टीप्लेक्स के अंदर घुसकर बजरंग दल कार्यकर्ता तोडफ़ोड़ करेंगे, इस कारण फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया। इस बारे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में भगवा रंग का प्रदर्शन गलत तरीके से किया गया है, अश्लील सॉन्ग में भगवा रंग की डे्रस का इस्तेमाल करना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। इसलिए इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। इंदौर में सपना संगीता सहित अन्य स्थानों पर काफी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे तो फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया।

भोपाल रंगमहल के बाहर प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ
राजधानी भोपाल के रंगमहल टॉकिज के बाहर हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया, पठान फिल्म के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा टॉकिज के टिकट घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान काफी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग आक्रोशित हो नारेबाजी करते नजर आए, वहीं सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ofAa6yF
Previous Post Next Post