अंकारातुर्की के इजमिर में सोमवार को लोग आसमान में एक विस्फोट की आवाज सुनकर चौंक गए। इतना ही नहीं बल्कि कुछ सेकंड के लिए आसमान का रंग चमकीले हरे रंग में बदल गया। देश के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक 'उल्का' के जमीन पर गिरने का वीडियो शेयर किया। इस उल्का के चलते आसमान में एक विस्फोट हुआ और कुछ सेकंड के लिए आसमान का रंग बदल गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। छोटी मिसाइल का लगाया अनुमानEhsan Elahi नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुर्की में इजमिर के ऊपर एक हरा उल्का देखा गया।' उन्होंने अनुमान लगाते हुए लिखा, 'यह उल्का नहीं है बल्कि किसी सैटेलाइट से शूट की गई छोटी मिसाइल है। उल्का के पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही पैदा हुई आग पर ध्यान दीजिए।' कुछ लोगों ने लगाया UFO का अनुमानकई लोगों ने रॉकेट के मलबे या सैटेलाइट विस्फोट की अफवाह पर विश्वास कर लिया। इस बीच कुछ लोगों ने यूएफओ की मौजूदगी के भी सुझाव दिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसी तरह की अटकलों से भरे हुए हैं और अलग-अलग सिद्धांत इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि तुर्की के खगोल भौतिकी के प्रोफेसर डॉ हसन अली दल ने अपने अनुमानों से अफवाहों के उत्साह को थोड़ा कम करने की कोशिश की। घटना को शूटिंग स्टार के रूप में देखेंवैज्ञानिक के हवाले से LADBible में कहा गया है कि उल्काएं पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर गर्म हो जाते हैं। आमतौर पर यह जल जाते हैं और इस घटना को 'शूटिंग स्टार' के रूप में देखा जाना चाहिए। अक्सर उल्कापिंड की बारिश के दौरान ऐसी घटनाएं देखी जाती हैं। हर साल होती है घटनाहर साल जुलाई अगस्त के बीच होने वाली इस घटना को 'Perseid Meteor Shower' के रूप में जाना जाता है। इस दौरान एक घंटे में 1,00,000 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से 50 उल्काएं आसमान में घूमती है। इसके अवशेष ज्यादातर समय पर पृथ्वी पर भी नहीं पहुंचते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ylfKT7