इस्लामाबाद अमेरिका, पाकिस्तान और अफगान नेता आने वाले समय में अफगानिस्तान के अंदर गृहयुद्ध की चेतावनी दे रहे हैं लेकिन कई पाकिस्तानी जिहादी पहले ही अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं। उनमें से कई तो लाशों के रूप में लौटे हैं। अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान ने अपना खूनी अभियान तेज कर दिया है। तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तानी मदरसों से बड़ी संख्या में 'छात्र' आतंकियों के साथ जुड़ने के लिए पहुंच गए हैं। इन मदरसा छात्रों के संरक्षकों ने इस युद्ध को जिहाद करार दिया है। यही नहीं पूरे पाकिस्तान में मौलवी समर्थन जुटा रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जो तालिबान के लिए चंदा जमा कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार ने इस बात का खंडन किया है कि उसके देश से जिहादी अफगानिस्तान गए हैं लेकिन चमन-स्पिन बोल्डाक और तोर्खूम सीमा से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकियों के शव वापस लौट रहे हैं। जिहादियों के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत के स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी तालिबान के साथ मिलकर अफगान सेना से जंग लड़ते हुए पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पाकिस्तानी जिहादियों के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। मध्य जुलाई में 22 साल के अब्दुल राशीद को पेशावर शहर के उपनगर में दफनाया गया था। राशीद मई महीने में जिहाद के लिए अफगानिस्तान गया था और उसे हाल ही में नांगरहार प्रांत में मार गिराया गया था। उसके शव को तोरखूम सीमा के जरिए पाकिस्तान लाया गया था। उसके अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे। उन्होंने राशीद के परिवार को बधाई दी कि उनका बेटा अल्लाह की राह में कुर्बान हो गया। राशीद के चाचा मारुफ खान ने कहा कि उनका भतीजा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने भी माना बलूचिस्तान में पश्तून बहुल इलाके में जिहादियों को अक्सर दफनाया जाता रहता है और उनके लिए दुआ की जाती रहती है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'अक्सर दफनाने की प्रक्रिया होती है। इस दौरान तालिबान आतंकी तकरीर करते हैं और मारे गए युवक के परिवार को बधाई देते हैं।' सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि हजारों लोग तालिबान के सफेद झंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने भी माना है कि कई आतंकियों के शव पाकिस्तान आते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xjjpjh