इंदौर। अगर आप लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नई व्यवस्था अनुसार आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। बता दें कि आज यानि सोमवार दोपहर 2 बजे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और परिवहन विभाग के अफसर ग्वालियर से ऑनलाइन फैसलेस लर्निंग लाइसेंस की शुरुआत करेंगे। इसके बाद इंदौर में भी इसकी विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
एआरटीओ निशा चौहान ने बताया, सोमवार से कार्यालय से लर्निंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट देना बंद कर दिए जाएंगे। कार्यालय से फिलहाल वे लर्निंग लाइसेंस ही बनाए जाएंगे, जिन्होंने सोमवार के पहले स्लॉट बुक किया है। ऐसे स्लॉट 18 अगस्त तक चलेंगे। जिन्हें आधार कार्ड अनुसार ही लाइसेंस बनाना हैं, वे घर बैठे बनवा सकते हैं। अगर किसी को आधार कार्ड में दर्ज नाम, पते से अलग लाइसेंस बनवाना है तो उसे अप्रूवल के लिए कार्यालय आना होगा।
ऐसे होगा आवेदन
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सारथी पोर्टल पर डीएल पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदक की डिटेल अपडेट होगी। फीस, फोटो और परीक्षा की प्रक्रिया होगी। परीक्षा में 20 में से 12 नंबर आने पर आवेदक पास होंगे। इसके बाद लाइसेंस का प्रिंट निकाला जा सकेगा। आवेदन और दस्तावेज को स्व-प्रमाणित करना होगा। अगर फर्जीवाड़ा किया तो 3 साल कैद हो सकती है।
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन मंत्री का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा 2 अगस्त के लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्णतः फेसलेस की जा रही है। प्रदेश के 10 लाख भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा। नई योजना से सभी को फायदा होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WKyEoJ