
दिल्ली/लखनऊ यूपी में मिशन 2022 जीतने के लिए बीजेपी अपने तरकश का हर तीर पैना करने में लग गई है। मोदी मंत्रिमंडल के हालिया विस्तार में शामिल यूपी के 7 चेहरों के जरिए सोशल इंजिनियरिंग साधना भी इसका हिस्सा है। संसद का मॉनसून सत्र समाप्त होते ही बीजेपी इन चेहरों को यूपी के हर कोने में घूमाकर यह ब्रैंडिंग करेगी कि उन्होंने अति पिछड़ों, दलितों को विशेष भागीदारी देकर समरसता और सबके विकास का वादा पूरा किया है। 16 से 18 अगस्त तक यूपी से बने सातों मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में यूपी के ब्रज, पश्चिम व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी सांसदों की बैठक हुई। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद थे। बैठक के दौरान मंत्रियों के आशीर्वाद यात्रा की कार्ययोजना बनी। हर लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों का होगा स्वागत 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी से पिछड़ी जाति की अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, दलित बिरादारी से कौशल किशोर, एसपी सिंह बघेल, भानू प्रताप वर्मा और ब्राह्मण बिरादरी से अजय मिश्रा टेनी को मंत्री बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय हुआ कि मॉनसूत्र सत्र समाप्त होते ही ये मंत्री प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। इस दौरान दिल्ली से संसदीय क्षेत्र के रास्ते में आने वाले हर लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों का परिचय, संवाद व स्वागत होगा। अपना मेल-जोल बढ़ा बिगाड़ेंगे विपक्ष का 'संबंध' आशीर्वाद यात्रा के जरिए नए मंत्री जनता से अपना मेल-जोल बढ़ाने के साथ ही विपक्ष का जनता से 'संबंध' बिगाड़ेंगे की रणनीति भी साधेंगे। मॉनसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के चलते पीएम नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों का परिचय नहीं करा पाए थे। बीजेपी ने विपक्ष पर दलित, महिला व पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया था। विपक्ष के खिलाफ यह आरोपपत्र लेकर नए मंत्री सीधे जनता से मुखातिब होकर अपना परिचय देंगे। बताएंगे कि कैसे विपक्ष उनकी आवाज दबा रहा है। सांसदों को जेपी नड्डा का आदेश सांसदों को 5 अगस्त को अन्न महोत्सव में भी बढ़चढ़ कर भागेदारी करने को कहा गया है। जेपी नड्डा ने कहा कि सांसद अपने क्षेत्रों में कोविड के वैक्सिनेशन अभियान को आगे बढ़ाएं, वैक्सिनेशन सेंटरों का निरीक्षण करें। जो पहली डोज लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने की तैयारियों में सहयोग की अपील की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3zRqbhR