
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक मजेदार वाकया हुआ। की कोर्ट में एक मुकदमे पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान वकील का मोबाइल बार-बार बजा तो जज साहब ने चुटकी ले ली। मामला एक स्यूसाइड और पीड़ित के लिखे एक नोट से जुड़ा हुआ था। वकील ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'प्यार का कोई ऐंगल था, इसका कोई सबूत नहीं है।' इतना कहना था कि वकील का मोबाइल बज उठा। अदालती खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट 'बार ऐंड बेंच' के अनुसार, पहले भी दो बार फोन की घंटी बज चुकी थी। जस्टिस नजीर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'यह सच में लव स्टोरी है। बैकग्राउंड म्यूजिक तो देखिए।' स्यूसाइड लेटर तो किसी वकील ने लिखा लगता है!वकील साहब झेंप गए। बोले, 'आई एम रियली सॉरी! कुछ बकवास फोन कॉल्स थे। यहां प्यार का ऐंगल दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है।' जस्टिस नजीर ने इसपर कहा, 'स्यूसाइड लेटर देखिए किस तरह लिखा है। एकदम ऐसा लग रहा है जैसे किसी वकील ने लिखा हो। पूरी तरह प्रफेशनल!' दूसरे वकील के बालों पर किया कमेंटएक सड़क हादसे से जुड़े मामले में वकील के लुक पर भी जस्टिस नजीर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'आप सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। यहां पेश होा आपके लिए सम्मान की बात है। अपने बालों को देखिए। कम से कम कंघी तो कीजिए। मैं नहीं कहता कि तेल लगाइए, मगर खुद को ग्रूम तो कीजिए।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2USpoyo