पिछले साल लॉकडाउन के समय बैंक्वेट हॉल लगभग साल भर बंद रहे. नवम्बर, दिसम्बर के महीने में जब शादियों का समय था उस वक्त भी कोरोना के मामले बढ़ने के चलते व्यापार मंदा रहा था. अप्रैल से शादियों का सीज़न शुरू हो रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने पहले से बुकिंग कराई थी, वो अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं या कम मेहमानों की संख्या के चलते रिफंड मांग रहे हैं.
from coronavirus https://ift.tt/3rAWrkN
from coronavirus https://ift.tt/3rAWrkN