दर्दनाक: सर्जरी के वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर ने खुद की ली जान

कोल्लम केरल के कोल्लम जिले में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया। कुछ दिनों पहले ही सर्जरी के दौरान 7 साल की एक बच्ची की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनपर लगातार निशाना साधा जा रहा था। खुद की जान लेने से पहले डॉक्टर के बाथरूम की दीवार पर 'सॉरी' लिखा हुआ था। खुद का हॉस्पिटल चलाने वाले 35 साल के ऑर्थोपीडिक सर्जन की मौत पर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। केस की जांच कर रहे एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की मौत का कनेक्शन सर्जरी के दौरान बच्ची की मौत से जोड़ना अभी जल्दीबाजी होगी। उन्हें प्रताड़ित किया गया या धमकी मिली, इसकी जांच की जाएगी। बीते 23 सितंबर को सात साल की बच्ची को घुटने की सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था। डॉक्टर अनूप खुद ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। सर्जरी के दौरान बच्ची को कार्डियक अरेस्ट हुआ और हालत बिगड़ गई। मौत के बाद परिजन ने हॉस्पिटल में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। मेडिकल लापरवाही का केस भी दर्ज हुआ। जांच भी शुरू हो गई थी, जिसकी अगुवाई असिस्टेंट कमिश्नर ए. प्रदीप कुमार कर रहे थे। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी। बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य लैब रिपोर्ट्स का इंतजार था। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने डॉक्टर अनूप को ही बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराया। इसी बीच डॉक्टर ने सूइसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। इस बीच डॉक्टर अनूप के सपॉर्ट में कई डॉक्टर्स भी आ गए। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के केरल चैप्टर की वाइस-प्रेजिडेंट डॉक्टर सुल्फी नूहू ने कहा कि डॉक्टर अनूप ने उस वक्त बच्ची के ऑपरेशन पर सहमति दी, जब कई दूसरे डॉक्टर्स ने इनकार कर दिया था। केरल ने एक शानदार डॉक्टर को खो दिया। इसी तरह कई अन्य डॉक्टर्स ने भी सोशल मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36p6LoZ
أحدث أقدم