
नई दिल्ली भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है। चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनातनी के बीच वायुसेना को आज 5 मल्टी-रोल फाइटर जेट राफेल मिलने वाला है। दोपहर में राफेल विमान अंबाला कैंट में भारतीय जमीन पर उतरेंगे। IAF के पायलट इन विमानों को फ्रांस से लेकर आ रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इन विमानों के मिलने के बाद भारत की चीन और पाकिस्तान बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। एकसाथ कई तरह के अचूक काम को अंजाम देने वाले राफेल लेह में तैनात किया जाएगा। राफेल से जुड़े हर लाइव अपडेट यहां..-राफेल को चीन और पाकिस्तान दोनों पर बड़ी बढ़त बताया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है। मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना लागने में माहिर है। -विशेषज्ञों के अनुसार, राफेल पाकिस्तान के F-16 और चीन के J-20 के मुकाबले काफी क्षमतावान है। भारतीय वायुसेना को इस विमान के कारण बड़ी ताकत मिलेगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33aks9P