UP: 'अनामिका' के बाद अब 'प्रीति' की ठगी!

वाराणसी कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर राज्य में 25 जगह नकली 'अनामिका' के नौकरी करने के मामले ने भूचाल ला दिया। अब ऐसा ही भ्रष्टाचार का एक और केस पूर्वांचल के जौनपुर और आजमगढ़ जिले में सामने आया है। यहां प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला पकड़ा गया है जबकि असली प्रीति यादव बेरोजगार है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मैनपुरी के किशनी जिले की प्रीति यादव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक और पवई आजमगढ़ में वॉर्डेन की नियुक्ति हासिल की है। हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट जांच में जौनपुर के सिकरारा में रहने वाले लालबहादुर यादव की बेटी प्रीति यादव के निकले। सर्टिफिकेट, आधार से खुलासा जब जौनपुर की प्रीति यादव का आधारकार्ड जांच किया गया तो दूसरा निकला। असली प्रीति यादव की मार्कशीट पर नकली प्रीति यादव के दो जगह से नौकरी करने की प्राथमिकी शनिवार की देररात को सिकरारा थाना में दर्ज कराई गई है। पेशे से अधिवक्ता लालबहादुर यादव ने अपनी बेटी की मार्कशीट और अंकपत्र पर फर्जी प्रीति के नौकरी की बात सामने आने के बाद शिकायत करते हुए जांच का अनुरोध किया था। असली प्रीति ने भी कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक के लिए आवेदन किया था लेकिन उम्र नौ दिन कम होने से नौकरी नहीं मिली। अब इनके मार्कशीट पर धोखाधड़ी करके नौकरी करने का दो केस अभी तक सामने आए हैं। अनामिका शुक्ला ने राज्य में मचाया कोहराम बता दें कि उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका के 25 स्कूलों में एक साथ काम कर 1 करोड़ रुपये का वेतन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद से पुलिस ने ऐसी महिलाओं को पकड़ा है जो अनामिका शुक्ला के नाम पर इन स्कूलों में कार्यरत थीं। इसी सिलसिले में मैनपुरी से अनिता देवी को गिरफ्तार किया गया जो अनामिका शुक्ला के नाम पर काम कर रही थी। हालांकि, अभी भी उस असली अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जिसने इतने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3d0JxoS
أحدث أقدم