खटिया चरमरा रही...शिवसेना का कांग्रेस पर तंज

मुंबई महाराष्ट्र की सरकार में अनबन की चर्चा तेज है। इस बीच सत्ताधारी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए गठबंधन की साझीदार कांग्रेस पर तंज कसा है। कांग्रेस के मंत्रियों थोराट और अशोक चव्हाण के हालिया बयानों को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा, 'खटिया क्यों चरमरा रही है?' शिवसेना ने सरकार के 6 महीने पूरा होने पर कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि गठबंधन की यह सरकार एक महीने भी नहीं चल पाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आगे भी इसकी संभावना नहीं है। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस भी अच्छा काम कर रही है, लेकिन समय-समय पर पुरानी खटिया रह-रह कर कुरकुर की आवाज करती है। खटिया पुरानी है लेकिन इसकी एक ऐतिहासिक विरासत है। इस पुरानी खाट पर करवट बदलने वाले लोग भी बहुत हैं इसलिए यह कुरकुर महसूस होने लगी है। 'खाट के दो मंत्री' सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे, थोरात ने ऐसा कहा। उसी खाट पर बैठे अशोक चव्हाण ने भी 'इंडियन एक्सप्रेस' को एक साक्षात्कार दिया और उसी संयम से कुरकुराए कि सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन सरकार में हमारी भी बात सुनी जाए। प्रशासन के अधिकारी नौकरशाही विवाद पैदा कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री से ही बात करेंगे!' पार्टी ने आगे कहा कि अब ऐसा तय हुआ है कि कुरकुर की आवाज वाली खाट के दोनों मंत्री महोदय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहने वाले हैं। शिवसेना ने कहा, 'इस खेल में पत्तों का पिसना कभी नहीं थमता इसलिए सरकार को खतरा पैदा होगा और राजभवन के दरवाजे किसी के लिए अल-सुबह फिर से खुल जाएंगे, इस भ्रम में कोई न रहे।' कांग्रेस को आगाह करते हुए पार्टी ने कहा कि हर किसी के गले में मंत्री पद का हार है। यह नहीं भुलाया जा सकता कि इसमें शिवसेना का त्याग भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि खाट कितनी भी क्यों न कुरकुराए, कोई चिंता न करे। बस इतना ही कहना है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2N3mT4E
أحدث أقدم