दिल्ली में कैसे हारे कोरोना? शाह की बड़ी बैठक

नई दिल्‍लीराजधानी में कोविड-19 के कन्‍फर्म मामलों की संख्या लगभग 39 हजार पर पहुंच गई है। अबतक 1,200 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सर्वदलीय बुलाई है। इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह राजनीतिक दलों के साथ कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस ने लोगों से मांगे सुझावकांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि वह सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे। उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे ताकि वह उन्हें बैठक में रख सकें।कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस सकारात्मक सुझाव दे रही है और शाह के साथ बैठक में भी वह ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा, '' मुझे गृह मंत्रालय से बैठक की सूचना मिली है। मैं बैठक में भाग लूंगा और लोग भी अपने सुझाव दे सकते हैं, जिन्हें मैं देश के गृह मंत्री के समक्ष रखूंगा।'' दिल्‍ली में 41 हजार से ज्‍यादा केसदिल्ली में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,182 पर पहुंच गया है। दिल्‍ली में कोरोना से मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई है। लगातार तीसरे दिन 2,000 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्‍ली को पूरा सपोर्ट देने को तैयार केंद्रइससे पहले, शाह ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों के साथ दो-दो मीटिंग की थीं। बैठक के बाद, शाह ने कहा कि दिल्‍ली में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी। 6 दिन बाद टेस्टिंग को तीन गुना किया जाएगा। पढ़ें: केंद्र से दिल्‍ली को क्‍या मिलाकेंद्र सरकार की तरफ से दिल्‍ली सरकार को 500 रेलवे आइसोलेशन कोच दिए जाएंगे। इससे 8,000 एक्‍स्‍ट्रा बेड्स का इंतजाम हो जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कॉन्‍टैक्‍ट मैपिंग को दुरुस्‍त करने के लिए घर-घर जाकर हर एक का हेल्‍थ सर्वे करने की तैयारी है। केंद्र ने अपने पांच सीनियर अधिकारी भी दिल्‍ली सरकार को दिए हैं ताकि प्‍लानिंग और मैनेजमेंट बेहतर हो सके। इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सुधारने पर जोरएम्‍स के सीनियर डॉक्‍टर्स की एक कमिटी बनाई गई है जो छोटे अस्‍पतालों को कोरोना पर सही जानकारी मुहैया कराएगी। प्राइवेट अस्‍पतालों में कोविड-19 के मरीजों की खातिर 60% बेड रिजर्व करने, ट्रीटमेंट और टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए भी कमिटी बनी है। कोविड-19 से मौत के संदिग्ध मामलों में रिपोर्ट आने से पहले ही शव परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3d4DgIJ
Previous Post Next Post