दिल्ली के बाद अब कश्मीर में भूकंप के झटके

श्रीनगर दिल्ली और गुजरात के बाद अब आया है। आज सुबह राज्य में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दुसांबे बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके आ रहा हैं। गुजरात के भुज में पिछले दो दिनों में तीन बार धरती हिली है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, सुबह 7 बजे आए इस भूकंप की वजह से अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दुसांबे से 341 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व की तरफ था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल राज्य में भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि पिछले कुछ समय में देश के अलग-अलग हिस्से में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में भी करीब 7 की तीव्रता का भूकंप आया था। विशेषज्ञों के अनुसार एशिया क्षेत्र में धरती की प्लेटों में काफी हलचल चलने की बात कही जा रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MYqroI
أحدث أقدم