केरल में टीवी क्यों किए जा रहे दान, जानें

कोच्चि छात्रों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने और गरीब बच्चों की मदद के लिए केरल में एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है। गरीब स्टू़डेंट्स को संसाधनों का अभाव ना हो, इसके लिए केरल में अंगदान के लिए अपनी मुहिमों के लिए मशहूर फादर डेविस ने अब टीवी डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की है। इस खास अभियान में 1000 बच्चों के लिए टीवी डोनेट कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। केरल में चल रही इस खास मुहिम के पीछे मल्लपुरम जिले की एक घटना है, जहां एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास मिस होने पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को देखकर दुखी हुए फादर डेविस ने अब टीवी डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की है, जिससे कि गरीब बच्चों के लिए टीवी का प्रबंध हो सके। 1000 टीवी का डोनेशन कराने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई मुहिम में अब तक 200 टीवी दान कराई गई है और अभियान लगातार जारी है। विदेशों से भी लोग कर रहे हैं पेशकश फादर डेविस वही शख्स हैं, जिन्होंने बीते दिनों एक गरीब की मदद के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी थी। डेविस का कहना है कि वह समृद्ध लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह गरीब बच्चों के लिए टीवी सेट्स को डोनेट करें, जिससे कि बच्चों के लिए संसाधनों का इंतजाम हो सके। इस क्रम में लगातार लोग विदेशों से भी उन्हें संपर्क करके मदद भेजने की बात कह रहे हैं और अब तक 200 से अधिक टेलिविजन सेट दान किए जा चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3e16tWc
أحدث أقدم