30 आधार पंजीयन केंद्र होंगे शुरू, ये रहेगा खुलने का समय

इंदौर। शहर में 50 आधार पंजीयन केंद्र में से 30 आधार पंजीयन केंद्र जल्द शुरू किए जा सकते है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। 50 आधार पंजीयन केंद्र में 30 आधार पंजीयन केंद्र विशेष एहतियात के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी किया है। इसमें शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर स्थित आधार पंजीयन केंद्रों को संचालन की अनुमति दी गई है। निर्देश के तहत आधार केंद्र में आने वाले सभी नागरिकों को केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोना होगा।

आधार से जुड़़े काम करवा सकते है
जिला प्रशासन ने 30 आधार पंजीयन केंद्र खोलने की बात कही है। इन आधार पंजीयन केंद्र में लोग आधार कार्ड से जुडे अपने काम करवा सकते है। आधार पंजीयन केंद्र में आने के लिए प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। आधार पंजीयन केंद्र में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना होगा और केवल फोटो कैप्चर के समय ही मास्क हटाया जा सकेगा। बायोमेट्रिक मशीनों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज किया जाएगा। स्टाफ पूरे समय मास्क पहनकर रखे और शारीरिक दूरी का पालन करें। पंजीयन केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d5GA6i
أحدث أقدم