
श्रीनगर दक्षिण कश्मीर में बीते 10 दिनों से आतंकियों की सफाई करने में जुटी सेना ने मंगलवार सुबह शोपियां जिले में 3 आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां में हुई इस कार्रवाई के बाद अब यहां पर ऐक्टिव आतंकियों की संख्या सिंगल डिजिट में पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शोपियां के तुर्कवनगाम इलाके में सेना को आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सोमवार रात ही सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने यहां पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया। शोपियां में सिंगल डिजिट में आतंकी तुर्कवानगाम में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, शोपियां में हुई इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सिंगल डिजिट में आतंकी बचे हुए हैं। 10 दिन में 17 आतंकी ढेर आंकड़ों के मुताबिक, बीते 10 दिनों में दक्षिण कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सेना कुल 17 आतंकियों को मार गिराया है। इसके अलावा 2 आतंकियों की गिरफ्तारी भी की गई है। मारे गए आतंकियों में तीन टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fryZ3B