जब यूएस सीक्रेट सर्विस को पहनना पड़ा रॉयट गियर

वाशिंगटन अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत की मौत के बाद से भड़की हिंसा के कारण वाशिंगटन में वाइट हाउस को बंद करना पड़ा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक निवास पास प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए को रॉयट गियर (दंगारोधी पोशाक) पहनना पड़ा। बता दें कि अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद से ही अमेरिका के कई शहरों में शुक्रवार से हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इनमें से कुछ प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। वाइट हाउस जाना चाहते थे प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलग-अलग शहरों में जारी हिंसा के लिए देश के वामपंथ को जिम्मेदार ठहराया है। दंगाई निर्दोष लोगों को डरा रहे हैं, नौकरियों को नष्ट कर रहे हैं, बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं और बिल्डिंग्स को जला रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वाइट हाउस के पास जुटे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद से सीक्रेट सर्विस को बचाव में उतरना पड़ा ट्रंप ने वामपंथियों को बताया हिंसा के लिए जिम्मेदार ट्रंप ने कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड की याद को दंगाइयों, लुटेरों और अराजकतावादियों ने बदनाम किया है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल गार्ड को मिनियापोलिस में हालात को काबू में करने के लिए उतार दिया गया है जो डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर नहीं कर सके। इनका दो दिन पहले ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अब कोई और नुकसान नहीं होगा। अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था कि उसने कहां, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। जॉर्ज के लिए न्याय। उन्होंने नारे लगाए, 'न्याय नहीं, शांति नहीं' और कहा, 'उसका नाम पुकारो। जॉर्ज फ्लॉयड।' अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए और पुलिस की कार तोड़ने लगे। उन्होंने एक कार को आग लगा दी। लोगों ने सीएनएन मुख्यालय में प्रतीकात्मक लोगो के चिह्न को स्प्रे से पेंट कर दिया और एक रेस्टोरेंट में घुस गए। उपद्रवियों ने अधिकारियों पर बोतलें फेकी और नौकरी छोड़ने को लेकर नारेबाजी की। तीन पुलिस अधिकारी घायल अटलांटा पुलिस के प्रवक्ता कार्लोस कैम्पोस ने ईमेल के जरिए दिए बयान में कहा कि इस हिंसा में तीन अधिकारियों को चोट पहुंची और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। कैम्पोस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर बी बी बंदूक (एयर गन) से गोली दागी और उनपर पत्थर, बोतलें और चाकू फेंके। प्रदर्शनकारियों ने पीछे हटने के पुलिस के अनुरोध की अनदेखी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने शहर के बड़े चौराहे पर जमा होकर यातायात बाधित करने की कोशिश की। 'यह मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भावना नहीं' मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने संवाददाता सम्मेलन में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन नहीं है। यह मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भावना नहीं है। आप अपने शहर को अपमानित कर रहे हैं। आप जॉर्ज फ्लॉयड और हर उस व्यक्ति के जीवन को लज्जित कर रहे हैं जिसकी इस देश में मौत हुई है। हम इससे बेहतर हैं। हम शहर, देश के तौर पर इससे बेहतर हैं। घर जाइए, घर जाइए। हालांकि उनकी अपील के बाद भी हिंसा जारी रही।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2AoVY09
أحدث أقدم