कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम का तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी अमला पूरी शि²त से लगा हुआ है। धीरे-धीरे अब लोगों के मन से डर भी कम होता जा रहा है। कल एक कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने पहुंची तो लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया।

रानीपुरा, टाटपट्टी बाखल, ग्रीन पार्क कॉलोनी और चंदन नगर के बाद बल्क में कहीं मरीज सामने आए थे तो वह सिद्धिपुरम् कॉलोनी। यहां पर एक ही परिवार के १२ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। डर सताने लग गया था कि कहीं संक्रमण फैल ना जाए। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

परिवार के अलावा कोई भी सामने नहीं आया, लेकिन इससे प्रशासनिक अमला संतुष्ट नहीं था। एसडीएम रवि कुमार सिंह ने कॉलोनी की उस गली में सैंपल कराने का आदेश जारी किया। सिंह के निर्देश पर पटवारी सचिन मीणा स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जानकारी लगने पर पूरी टीम का रहवासियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

इसके बाद में लोग एक-एक कर खुद ही सैंपल कराने के लिए घरों से बाहर आते गए। जैसे-जैसे सैंपल लिए जा रहे थे, वैसे-वैसे रहवासी ताली बजाकर अभिवादन कर रहे थे। टीम ने ५० से अधिक लोगों के सैंपल लिए ताकि कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त भी किया जा सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zih8fZ
Previous Post Next Post