
इंदौर. लॉक डाउन में किराना को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद हैं। इसके साथ ही उद्योग भी बंद थे, जो आज से शुरू हो रहे हैं। बावजूद इसके बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। शहर में सर्वाधिक 79 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की जा रही है। मालवा और निमाड़़ में कुल 6 करोड़ 30 लाख यूनिट की खपत है।
कोराना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन एवं कफ्र्यू के बाद भी मालवा के चार प्रमुख शहरों इंदौर, उज्जैन, देवास और रतलाम में घरेलू बिजली की मांग सर्वोच्च स्तर पर है। इन चारों शहरों में रोज करीब 1 करोड़ 8 लाख यूनिट की मांग है, जबकि लॉक डाउन की वजह से किराना को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद हैं। अभी तक उद्योग भी बंद थे, जो आज से शुरू हो रहे हैं। इसके बाद भी चारों शहरों में लॉक डाउन में घरेलू बिजली की मांग मार्च की तुलना में 40 से 45 फीसदी बढ़ी हुई है।
इंदौर में अभी रोज बिजली की अधिकतम मांग 365 मेगावॉट के करीब है। इस मांग के चलते 79 लाख यूनिट बिजली की दैनिक आपूर्ति हो रही है। उज्जैन में करीब 17 लाख यूनिट, रतलाम में 5 लाख यूनिट एवं देवास में 5.5 लाख यूनिट बिजली की दैनिक आपूर्ति हो रही है। घरेलू, गैर घरेलू फीडरों पर रोज 24 घंटे एवं कृषि फीडरों पर 10 घंटे आपूर्ति हो रही है। मालवा और निमाड़ के सभी 110 नगरीय इलाकों एवं 12 हजार गांवों में रोज 6 करोड़ 30 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2A12UA7