Marsons Ltd: 15 रुपये वाला पेनी स्टॉक, रोज लग रहा अपर सर्किट, 3 सप्ताह में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल

<p>आज हम आपको एक ऐसे सस्ते शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बाजार की चाल से बेपरवाह लगातार उड़ान भर रहा है. पिछले कुछ दिनों में तो इस शेसर ने ऐसी तेजी दिखाई है, जो अविश्वसनीय लगती है. इसने अपने निवेशकों के पैसे को महज 3 सप्ताह में डबल कर दिखाया है.</p> <h3>लगातार 16वें दिन लगा अपर सर्किट</h3> <p>हम बात कर रहे हैं पेनी स्टॉक मार्सन्स लिमिटेड की. इस शेयर पर आज भी अपर सर्किट लगा हुआ है. बाजार खुलते ही यह शेयर 5 फीसदी की छलांग लगाकर 15.46 रुपये पर पहुंच गया है. यह मार्सन्स लिमिटेड का नया ऑल टाइम हाई लेवल भी है. आज लगातार 16वां सेशन है, जब इस शेयर के भाव पर अपर सर्किट लगा है.</p> <h3>3 सप्ताह में 104 फीसदी मजबूत</h3> <p>अभी से करीब 3 सप्ताह पहले इस शेयर का भाव ऑलमोस्ट आधा था. 28 दिसंबर को इसका एक शेयर सिर्फ 7.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. उसके बाद इस शेयर ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अपर सर्किट के दम पर बीते 3 सप्ताह में इसका भाव 104 फीसदी ऊपर चढ़ा है. यानी यह शेयर सिर्फ 3 सप्ताह में ही मल्टीबैगर बन गया है.</p> <h3>साल भर में आई इतनी तेजी</h3> <p>इस पेनी स्टॉक ने बीते 5 दिनों में 34 फीसदी की छलांग लगाई है. 1 महीने के हिसाब से यह शेयर 95 फीसदी के फायदे में है. 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो यह शानदार 177 पर्सेंट से भी ज्यादा हो जाता है. वहीं एक साल में इस शेयर की उड़ान 322 फीसदी से ज्यादा हो जाती है. मतलब इसने 6 महीने में निवेशकों को लगभग ढाई गुना रिटर्न दिया है और साल भर में उनके पैसे को लगभग साढ़े चार गुना बनाया है.</p> <h3>सिर्फ 216 करोड़ रुपये है एमकैप</h3> <p>इस शेयर का 52-वीक लो लेवल सिर्फ 3.05 रुपये है. मतलब अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, जब इसका शेयर सिर्फ 3 रुपये में मिल जा रहा था. कंपनी का मार्केट कैप अभी सिर्फ 216.44 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 51.20 है.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="दुनिया के इन देशों के पास पड़ा है सबसे ज्यादा सोना, भारत के पास इतना है भंडार!" href="https://ift.tt/YSt9nN0" target="_blank" rel="noopener">दुनिया के इन देशों के पास पड़ा है सबसे ज्यादा सोना, भारत के पास इतना है भंडार!</a></strong></p>

from Property Rates: शहरों में तेजी से बढ़ रहे प्रॉपर्टी के दाम, पिछले एक साल में कीमतों ने लगाई 19 फीसदी की छलांग https://ift.tt/J8Iseov
Previous Post Next Post