यहां फ्री में बना रहे 'भगवान राम' और 'अयोध्या मंदिर' के टैटू, लग रही यंगस्टर्स की भीड़

इंदौर। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में हर कदम में आगे हमारा इंदौर शहर भला इतने बड़े खुशी के मौके पर कैसे पीछे रह सकता है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हर कोई अपने-अपने तरीके से बयां कर रहा है। इसी कड़ी में भगवान राम से जुड़े कई आकर्षक टैटू यंगस्टर्स बनवा रहे है। कोई बाजू में तो कोई सीने और कोई पीठ और कलाई पर भगवान राम का टैटू बनवा रहा हैं। इतना ही नहीं शहर के टैटू आर्टिस्ट राम मंदिर निर्माण की खुशी में इंदौरियंस के लिए विशेष ऑफर्स भी लेकर आए हैं। टैटू आर्टिस्ट पवन नंदेश्वर और अन्नू राठौर ने बताया कि बच्चे निराश न हो इसके लिए आर्टिफिशियल टैटू भी बनाए जा रहे हैं।

फ्री में बना रहे 1008 राम नाम के टैटू

टैटू आर्टिस्ट रोहित सनेचा इन दिनों 1008 राम नाम के टैटू फ्री में बना रहे है। इस उत्साह में शहर के युवा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रोहित ने कहा, यूं तो मैंने 1008 राम नाम के टैटू बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन अब तक 6500 से ज्यादा टैटू बनवाने के लिए युवा रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। रोहित ने कहा, मैं किसी भी राम भक्त को निराश नहीं करना चाहता हूं इसलिए जितना संभव होगा टैटू बनाऊंगा। वे कहते है।

21 जनवरी तक टैटू का संकल्प पूरा करना है। उन्होंने कहा, लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है मंदिर निर्माण को लेकर मन में संकल्प आया था कि जिस तरह रामसेतु बनाने में एक गिलहरी ने योगदान दिया था, उसी तरह पूरी दुनिया राम मंदिर निर्माण में कुछ न योगदान कर रही है। इसी तरह मैं भी आर्ट के जरिए अपना योगदान देना चाहता था।

14 घंटे में पीठ पर बना आयोध्या मंदिर

अयोध्या मंदिर का टैटू बनवाने वाले अंकित शर्मा और हर्ष परमार ने बताया, अपनी पीठ पर अयोध्या का टैटू बनवाकर मैं बहुत खुश हूं। जो टैटू हमने बनवाया है उस एक टैटू को बनने में कुल 14 घंटे का समय लगा है। इसे दो पार्ट में बनाया गया है। टैटू बनने पर होने वाले दर्द को लेकर अंकित और हर्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, टैटू बनने में दर्द तो हो रहा है, लेकिन भगवान राम के आगे ये कुछ भी नहीं है, वो शक्ति देंगे।

श्रीराम से जुड़े इन टैटूज की डिमांड

-श्रीराम-श्रीराम लिखवा रहे है लोग

-अयोध्या का मंदिर

-रामजी का चित्र

-रामजी का कृष्ण रूप

-हनुमानजी का चित्र

-राम-राम जय राजा राम

-हनुमान चालीसा के श्लोक

-सीता माता का चेहरा

-धनुष का चित्र

-बाण चलाते हुए राम

-रामजी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3B5UZiw
Previous Post Next Post