<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases in Udaipur: </strong>उदयपुर में अभी पर्यटन सीजन की धूम मची हुई है. शिल्प ग्राम मेले में रोजाना 20 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं. साथ ही दूसरे पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच उदयपुर में कोरोना ने भी दस्तक दे दी है. यहां तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. पर्यटन सीजन में इस पॉजिटिव केस ने सभी की नींद उड़ा दी है, क्योंकि बाहर से बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं, जो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मरीज वेरिएंट जेएन-1 से पीड़ित है या नहीं है.</p> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;">सीएमएचओ शंकरलाल बामनिया ने बताया कि मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वह बीते 14 दिन से शहर में ही था. करीब एक महीने पहले नाथद्वारा और माउंट आबू गया था. कोरोना मरीज में केवल 14 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री ही मायने रखती है. मरीज सामान्य सर्दी खांसी को दिखाने आया था. कोविड जांच हुई तो उसमें सैंपल पॉजिटिव निकला. हमारी रैपिड रिस्पॉन्स टीम मरीज के घर पहुंच गई है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>लोगों को रहना होगा सतर्क</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">मरीज को अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज के परिजनों और आस-पास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जयपुर भेजा गया है. इसके बाद ही पता लगेगा कि उसे किस वैरिएंट का कोरोना है. उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक आरएल सुमन ने कहा है कि सतर्कता रखनी होगी और लोग नियमों का भी पालन करें. वहीं हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल हुआ था, जिसमें सभी व्यवस्थाओं को देखा गया था. फिलहाल अभी न ऑक्सीजन की कमी है और न ही बेड की कोई कमी है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan News: 'अपराधियों ने एक महिला को डेढ़ मिनट तक घसीटा, मौत... कहां है बीजेपी?, जयपुर घटना पर कांग्रेस का हमला" href="https://ift.tt/p4Bg1jv" target="_self">Rajasthan News: 'अपराधियों ने एक महिला को डेढ़ मिनट तक घसीटा, मौत... कहां है बीजेपी?, जयपुर घटना पर कांग्रेस का हमला</a></strong></div> </div>
from coronavirus https://ift.tt/1bfoUgW
from coronavirus https://ift.tt/1bfoUgW