Titan MCap: टाटा के इस मल्टीबैगर शेयर ने पकड़ी टीसीएस की राह, भाव में तेजी से मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार

<p>शेयर बाजार में इन दिनों टाटा समूह का जलवा चल रहा है. एक तरफ नए आईपीओ ने बाजार में धूम मचाई हुई है, तो दूसरी तरफ पुराने मल्टीबैगर शेयर भी नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. टाटा समूह का एक फेमस मल्टीबैगर शेयर तो अब बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की राह चल पड़ा है.</p> <h3>कई निवेशकों को बना चुका है मालामाल</h3> <p>हम बात कर रहे हैं समूह के सबसे शानदार शेयरों में एक टाइटन की. टाइटन वही शेयर है, जिसने दिवंगत दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को पहचान दिलाई और उन्हें भारतीय बाजार के बिग बुल के रूप में स्थापित किया. टाटा के इस शेयर ने स्टॉक मार्केट के कइयों निवेशकों को मालामाल किया है. हाल-फिलहाल में टाइटन के शेयर फिर से रैली की राह पर चल रहे हैं.</p> <h3>इतना हो गया बाजार पूंजीकरण</h3> <p>बुधवार के कारोबार में टाइटन का शेयर 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 3,420.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले मंगलवार को स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी देखी गई थी और भाव 3,400 रुपये के पार निकल गया था. इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर मंगलवार को 3 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया था. अभी मार्केट कैप 3.04 लाख करोड़ रुपये है.</p> <h3>टीसीएस के बाद टाटा की दूसरी ऐसी कंपनी</h3> <p>इसके साथ ही टाइटन टाटा समूह का दूसरा ऐसा शेयर बन गया है, जिसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस ने सबसे पहले यह कीर्तिमान हासिल किया था, जो अभी भारतीय शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भी है. टीसीएस का मौजूदा बाजार पूंजीकरण करीब 13 लाख करोड़ रुपये है. टीसीएस से आगे सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज है.</p> <h3>एशियन पेंट्स से निकल गई आगे</h3> <p>3 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के स्तर को हासिल करने के साथ ही टाइटन शेयर बाजार की 16वीं सबसे बड़ी कंपनी भी बन गई है. मंगलवार की शानदार तेजी के बाद टाइटन ने एमकैप के मामले में एशियन पेंट्स को पीछे छोड़ा है. एशियन पेंट्स की मौजूदा मार्केट वैल्यू 3.01 लाख करोड़ रुपये है. टाइटन के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान 26 फीसदी से ज्यादा की और इस साल अब तक 33 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="6 महीने में बना मल्टीबैगर, अब मिलने वाला है बोनस शेयर" href="https://ift.tt/W0ZzEcN" target="_blank" rel="noopener">6 महीने में बना मल्टीबैगर, अब मिलने वाला है बोनस शेयर</a></strong></p>

from Wedding Season: शुरू हो रहा वेडिंग सीजन, होगी 38 लाख शादियां! 4.47 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद https://ift.tt/68A5TBD
أحدث أقدم