Sam Altman: ओपनआई में हुई सैम ऑल्टमैन की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐलान

<p style="text-align: justify;"><strong>Sam Altman Returns in OpenAI: </strong>OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की आखिरकार ओपनआई में वापसी हो गई है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दे दी है. कंपनी ने एक्स पर लिखा है कि "हम सैम ऑल्टमैन के सीईओ के रूप में ओपनएआई में लौटने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं. ब्रेट टेलर (अध्यक्ष), लैरी समर्स और एडम डी' एंजेलो के साथ नए इनीशियल बोर्ड में उनकी वापसी होगी.</p> <p>ओपनआई ने ये भी लिखा है कि हम बाकी डिटेल्स जानने के लिए सहयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से आपके धैर्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">We have reached an agreement in principle for Sam Altman to return to OpenAI as CEO with a new initial board of Bret Taylor (Chair), Larry Summers, and Adam D'Angelo.<br /><br />We are collaborating to figure out the details. Thank you so much for your patience through this.</p> &mdash; OpenAI (@OpenAI) <a href="https://twitter.com/OpenAI/status/1727206187077370115?ref_src=twsrc%5Etfw">November 22, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <h3><strong>ओपनआई के 500 एंप्लाइज ने दी थी धमकी</strong></h3> <p>दरअसल ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को धमकी दी थी कि अगर कंपनी के सभी बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा नहीं देंगे तो वो सब रिजाइन कर देंगे. कंपनी के कर्मचारियों ने एक लेटर में कहा था कि वो सभी अपने पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में नए डिवीजन में जॉइन कर लेंगे.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/0yFspKq Altman: एआई की दुनिया के दिग्गज सैम ऑल्टमैन को लेकर क्यों मचा है हंगामा, क्या है ओपनआई का सारा किस्सा-जानें</strong></a></p> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p>

from Wedding Season: शुरू हो रहा वेडिंग सीजन, होगी 38 लाख शादियां! 4.47 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद https://ift.tt/0wFMd8X
أحدث أقدم