Raymond Group: सिंघानिया फैमिली में झगड़े से रेमंड के शेयरों को बड़ा झटका, चंद दिनों में घट गई 1500 करोड़ रुपये कीमत

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Singhania Family Dispute:</strong> गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के विवाद से रेमंड ग्रुप (Raymond Group) पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. नवाज मोदी ने गौतम से अलग होने के लिए संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की थी. गौतम सिंघानिया फैमिली ट्रस्ट (Family Trust) बनाकर यह रकम देने को तैयार हो गए थे. मगर नवाज ने इनकार कर दिया. रोजाना बढ़ रहे इस विवाद से कंपनी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. रेमंड के शेयर में लगभग एक हफ्ते से लगातार गिरावट जारी है. रेमंड की बाजार वैल्यू भी लगभग 1500 करोड़ रुपये गिर चुकी है.&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>लगातार गिर रहा रेमंड का शेयर</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कंपनी का शेयर पिछले पांच दिनों में 132.70 रुपये गिर चुका है. बुधवार को भी इसमें 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 1671 रुपये पर बंद हुआ. पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में रेमंड का शेयर 12.5 फीसद गिर चुका है. कंपनी की मार्केट वैल्यू भी 1500 करोड़ रुपये घटकर 11124.80 करोड़ रुपये रह गई है. गुरुवार को यह 1675 रुपये पर चल रहा है.&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>नवाज मोदी रेमंड में हैं बोर्ड मेंबर</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">रेमंड में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 49.11 फीसद है. गौतम सिंघानिया कंपनी के एमडी और चेयरमैन हैं. नवाज मोदी भी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पास लगभग 2,500 शेयर रेमंड के हैं. इसलिए यह पारिवारिक मसला होने के साथ ही कंपनी से जुड़ा मामला बन गया है. गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को नवाज मोदी से अलग होने का एलान किया था. रेमंड ग्रुप का कारोबार फैब्रिक से लेकर रियल एस्टेट में फैला हुआ है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय करीब 8,215 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी को 537 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ था.</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>75 फीसदी हिस्सा मांगा है नवाज ने&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से अलग होने के लिए संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की है. सिंघानिया ट्रस्ट बनाकर यह रकम देने को तैयार थे. मगर, नवाज ने इनकार कर दिया. गौतम की मृत्यु के बाद यह रकम नवाज की चली जाती.&nbsp;</span></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>नीता अंबानी की मदद से दर्ज हुई थी रिपोर्ट&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">नवाज ने गौतम पर उन्हें और बेटी को पीटने का आरोप भी लगाया. नवाज का दावा है कि मारपीट की रिपोर्ट गौतम पुलिस में दर्ज नहीं होने देना चाहते थे. हालांकि, खबरों के मुताबिक नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी की मदद से ये रिपोर्ट दर्ज हो पाई.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/WJsrR6L Kamath Warning: जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने दी क्लाइंट्स को चेतावनी, 5 करोड़ रुपये ठगने की हुई कोशिश</strong></a></p>

from CII Survey Report: इनकम टैक्स रिफंड मिलना हुआ आसान, नहीं भरना पड़ रहा ज्यादा टीडीएस- सीआईआई https://ift.tt/2LCHI1B
أحدث أقدم