Life Certificate: 30 नवंबर तक पेंशनर्स इन 7 तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम!

<p style="text-align: justify;"><strong>Jeevan Pramaan Patra:</strong> अगर आप पेंशनर हैं तो नवंबर का महीना आपके लिए बहुत अहम है. इस महीने सभी पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है. ऐसा न करने पर अगले महीने से आपको पेंशन नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में सभी पेंशनरों को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है. इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है.</p> <p style="text-align: justify;">सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सुविधा 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है. वहीं 60 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिक अपना जीवन प्रमाण पत्र 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जमा करवा सकते हैं. अगर आप भी इस काम अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना चाहते हैं तो इसे कुल 7 तरीकों से कर सकते हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> बैंक/पोस्ट ऑफिस में जाकर खुद जमा करें जीवन प्रमाण पत्र<br /><strong>2.</strong> उमंग मोबाइल ऐप के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र<br /><strong>3.</strong> फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र<br /><strong>4.</strong> जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट<br /><strong>5.</strong> डोर स्टेप बैंकिंग के द्वारा जमा कर लें जीवन प्रमाण पत्र<br /><strong>6.</strong> आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें.<br /><strong>7.</strong> पोस्टमैन सर्विस के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आप जमा कर सकते हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>डोर स्टेप बैंकिंग के द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए यह चीजें है जरूरी-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">देश के कई बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रहा है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आधार से लिंक, बायोमेट्रिक डिटेल्स, पीपीओ नंबर, पेंशन खाता नंबर और बैंक डिटेल्स जैसी जानकारी होना आवश्यक है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>डोर स्टेप बैंकिंग के से इस तरह जमा करें जीवन प्रमाण पत्र</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> एसबीआई वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आप डोर स्टेप बैंकिंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.<br /><strong>2.</strong> इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.<br /><strong>3.</strong> फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.<br /><strong>4.</strong> फिर इसमें अपना नाम, पिन कोड, पासवर्ड और नियम और शर्तें पढ़कर सभी पर टिक करें.<br /><strong>5.</strong> आगे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अधिकारी को विजिट की टाइमिंग को सेलेक्ट करें.<br /><strong>6.</strong> फिर इस सर्विस के लिए आपके बैंक खाते से शुल्क कट जाएगा.<br /><strong>7.</strong> बैंक टाइम और डेट का मैसेज भेजेगा. इसमें बैंक के एजेंट का नाम और बाकी डिटेल्स दर्ज होगी.<br /><strong>8.</strong> इसके बाद दिए गए वक्त पर अधिकारी आकर आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा कर लेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0qBzilQ Tank India 3: नए जज की शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में एंट्री! जानिए कौन हैं Edelweiss MF की MD और CEO राधिका गुप्ता</strong></a></p>

from Household Spend: एसी से लेकर फ्रिज और कार... त्योहारी सीजन में इन चीजों पर खुले हाथों से खर्च कर रहे हैं भारतीय https://ift.tt/vudHLaM
Previous Post Next Post