Gold Silver Price Today: सोने के दाम में मामूली उछाल, चांदी की कीमत भी बढ़ी, शादी के सीजन में क्या हैं लेटेस्ट रेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price on 24 November 2023:</strong> शादी के सीजन के आगाज के साथ ही सोने-चांदी की डिमांड अचानक बढ़ जाती है. अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो राहत की खबर है. सोने और चांदी कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 61,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 73,000 के नीचे पहुंच गई है. जानते हैं वायदा बाजार में फिलहाल ताजा रेट्स क्या हैं</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सोने-चांदी की कीमत में आई मामूली बढ़त</strong></h3> <p style="text-align: justify;">हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन वायदा बाजार में सोना फिलहाल कल के मुकाबले 78 रुपये उछाल के साथ 61,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. वहीं बीते कल सोने के रेट 61,072 रुपये पर देखे गए थे. शुक्रवार को चांदी भी मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर बनी हुई है. इसके भाव में 18 रुपये की बढ़त आई है और यह फिलहाल 72,916 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. वहीं 23 नवंबर को चांदी 72,901 रुपये पर थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">घरेलू मार्केट के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 0.09 फीसदी तेजी के साथ 1,993.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में भी तेजी बरकरार है और यह 0.01 फीसदी बढ़त के साथ 23.765 डॉलर प्रति औंस बनी हुई है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>24 नवंबर, 2023 को प्रमुख शहरों के सोने-चांदी के ताजा रेट्स जानें-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>दिल्ली-</strong> 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>मुंबई-</strong> 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>कोलकाता-</strong> 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>चेन्नई-</strong> 24 कैरेट सोना 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 79,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>गाजियाबाद-</strong> 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>पुणे-</strong> 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>नोएडा-</strong> 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>पटना-</strong> 24 कैरेट सोना 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>जयपुर-</strong> 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> <li><strong>लखनऊ-</strong> 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 &nbsp;रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>वेडिंग सीजन में सोना खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इससे आप खुद ठगी से बचा सकते हैं. अगर आप गोल्ड के गहने खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर चेक करें कि ज्वैलरी में छह नंबर का हॉलमार्क हो. नियमों के मुताबिक कोई भी दुकानदार 6 डिजिट के हॉलमार्क के बिना सोने की ज्वैलरी नहीं बेच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆<br />*T&amp;C Apply<br /><a href="https://ekb.abplive.com/#/home"><strong>https://bit.ly/ekbabplbanhin</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/5Oq3Es0 Layoffs: Barclays बैंक करेगा 2000 कर्मचारियों की छंटनी! क्या भारतीय एंप्लाइज पर भी पड़ेगा असर- जानें</strong></a></p>

from दिल्ली से शिलॉन्ग जाना तो बैंकॉक जाने से भी ज्यादा महंगा हुआ! हैरान कर देंगे फ्लाइट टिकट के दाम https://ift.tt/Jl2yV8j
أحدث أقدم