Wholesale Inflation: त्योहारों से पहले तोहफा, सितंबर में भी शून्य से नीचे रही थोक महंगाई, कीमतें और हो गईं नरम

<p>महंगाई के मोर्चे पर लगातार राहत भरी खबरें आ रही हैं. खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई के आंकड़ों ने भी त्योहारों से पहले लोगों को तोहफा दिया है. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने के दौरान कीमतों में और गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही थोक महंगाई की दर लगातार छठे महीने शून्य से कम रही है.</p> <h3>इतनी कम हुईं थोक कीमतें</h3> <p>सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने के दौरान थोग महंगाई की दर -0.26 फीसदी यानी शून्य से 0.26 फीसदी नीचे रही है. यह बताता है कि सितंबर महीने के दौरान थोक स्तर पर कीमतों में 0.26 फीसदी की गिरावट आई है. इससे पहले अगस्त महीने के दौरान थोक महंगाई की दर शून्य से 0.52 फीसदी नीचे रही थी. देश में थोक महंगाई की दर अप्रैल 2023 से लगातार शून्य से नीचे है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अनरजिस्टर्ड फ्लैट खरीदने पर बैंक से लोन मिलेगा या नहीं? जानिए सारे नियम और प्रोसेस" href="https://ift.tt/vmnzDWd" target="_blank" rel="noopener">अनरजिस्टर्ड फ्लैट खरीदने पर बैंक से लोन मिलेगा या नहीं? जानिए सारे नियम और प्रोसेस</a></strong></p>

from business https://ift.tt/hUsx1yM
أحدث أقدم