OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल बनने वाले हैं पिता, पत्नी के साथ शेयर की तस्वीरें

<p style="text-align: justify;"><strong>OYO Founder Ritesh Agarwal:</strong> ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने अपने एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर एक खुशखबरी शेयर की है. रितेश ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं. रितेश ने अपनी पत्नी गीतांशा सूद के साथ प्रेगनेंसी अनाउंस की है. उन्होंने एक्स पर लिखा की वह और गीत 11 साल पहले मिले थे. उस समय एक लड़का था जो खुद की कंपनी बनने के सपने के पीछे भाग रहा था. मैं अपने परिवार को अपने सपने को समझाने की कोशिश कर रहा था. जब जो व्यक्ति मेरे साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ा रहा वह मेरी पत्नी गीत थी.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong><a title="साल 2023" href="https://ift.tt/p45RXF7" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> में शादी के बंधन में बंधे हैं रितेश और गीतांशा</strong></h3> <p style="text-align: justify;">रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद ने मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी दिल्ली के ताज पैलेस में संपन्न हुई थी जिसमें देश और दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया था. रितेश ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि इस साल उनकी शादी के बाद हमारे जीवन में बहुत कुछ अच्छा और बुरा घटा है, लेकिन अब हम अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. हम बच्चे युवक और अब युवक से पति-पत्नी बनने तक का सफर पूरा कर लिया है. अब हम दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं. मुझे यह खबर शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम जीवन के नए चरण में आने वाले हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रितेश ने यूजर्स से मांगी सलाह</strong></h3> <p style="text-align: justify;">रितेश अग्रवाल ने आगे इस खुशखबरी को शेयर करने के साथ ही यूजर्स से नैपी, खिलौने आदि के बारे में भी जानकारी शेयर करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने उन स्टार्टअप्स को भी न्योता देते हुए कहा कि अगर स्टार्टअप में कोई प्रोडक्ट्स आए हैं तो इसके बारे में जानकारी यूजर्स जरूर शेयर करें. रितेश को आम लोगों के साथ ही कई दिग्गजों ने भी बधाई दी है. मशहूर लेखक चेतन भगत और Truecaller के सीईओ Alan Mamedi ने रितेश और गीत को माता-पिता बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. रितेश अग्रवाल टीवी के मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में बतौर जज भी नजर आने वाले हैं. शो साल 2024 से टीवी पर टेलीकास्ट होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/KieqQCN Rice: त्योहारी सीजन में चावल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत! अब सरकार ने लिया ये फैसला</strong></a></p>

from business https://ift.tt/RQkgWNn
أحدث أقدم