<p style="text-align: justify;">भारतीय आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी में से एक इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरी तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान योग्य शेयधारकों को 18 रुपये प्रति शेयर पर अंतरिम डिविडेंड जारी किया है. इंफोसिस ने एलान किया कि 25 अक्टूबर 2023 डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट होगा. कंपनी के डिविडेंड एलान के बाद बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की नेटवर्थ साल 2023 में करीब 138 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;">शेयरहोल्डर्स पैटर्न के मुताबिक, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस में एक बड़ी प्रमोटर में से एक हैं. ऋषि सुनक के पास 3,89,57,096 इंफोसिस के शेयर हैं. इतना शेयर कंपनी के 1.05 फीसदी की हिस्सेदारी है. ऐसे में 18 रुपये का डेविंडेड प्रति शेयरों पर इनकी संपत्ति में 70 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>साल 2023 में कैसे 138 करोड़ बढ़ी संपत्ति </strong></h3> <p style="text-align: justify;">2023 के पहले तिमाही में जारी हुए रिजल्ट में 17.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया गया था. इंफोसिस शेयर 2 जून 2023 को 17.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी करने के बाद एक्स डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे थे. इस दौरान अक्षता मूर्ति की संपत्ति में 68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कब होगा पेआउट </strong></h3> <p style="text-align: justify;">इसी तरह अब 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया गया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि अक्षता मूर्ति की संपत्ति 70 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ेगी यानी कि <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/p45RXF7" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> में 138 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है. 25 अक्टूबर डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. इंफोसिस ने शेयर होल्डरों को जानकारी देते हुए कहा कि डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति, नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं, जिन्होंने बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से शादी की है. इंफोसिस में एक बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण कंपनी के डिविडेंड जारी करने पर इनकी संपत्ति में अक्सर बढ़ोतरी देखी जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/dO6m2DB Vande Bharat Express: विमानों का क्रेज कम करेगा स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस! 200 किलोमीटर की रफ्तार, 823 बर्थ और वर्ल्ड क्लास होंगी खूबियां </a></strong></p>
from business https://ift.tt/eAEMvHp
from business https://ift.tt/eAEMvHp