<p>चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही सप्ताह हो चुकी है और अक्टूबर महीने के साथ ही तीसरी तिमाही का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही शेयर बाजार में कंपनियों के नए तिमाही परिणाम सीजन की भी शुरुआत हो गई है. पिछले सप्ताह टाटा समूह की टीसीएस ने नए रिजल्ट सीजन की शुरुआत की. अब नए सप्ताह में डिविडेंड का सिलसिला शुरू हो रहा है और निवेशकों के लिए कमाई करने के नए-नए मौके खुल रहे हैं.</p> <h3>लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल</h3> <p>सोमवार 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कई शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. उनमें सबसे प्रमुख नाम है देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी और शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का. टीसीएस के अलावा आईटी कंपनी एचसीएल टेक, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज जैसी बड़ी कंपनियों के बोर्ड ने भी अपने-अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है और ये शेयर इसी सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.</p> <h3>क्या है एक्स-डिविडेंड डेट</h3> <p>आपको बता दें कि कोई भी कंपनी जब डिविडेंड का ऐलान करती है, उसका फायदा किन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, यह तय करने के लिए एक तारीख तय की जाती है, उसे ही एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं. एक्स-डिविडेंड का मतलब होता है कि उस तारीख तक जिन इन्वेस्टर्स का नाम कंपनी के शेयरहोल्डर्स में आ जाता है, उन्हें संबंधित तिमाही के लिए घोषित डिविडेंड का फायदा मिलता है.</p> <h3>इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयर</h3> <p><strong>कैस्पियन कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Caspian Corporate Services Ltd):</strong> कंपनी के बोर्ड ने 22.5 रुपये के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है. यह शेयर 17 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.</p> <p><strong>ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences):</strong> इसके शेयरधारकों को भी 22.5 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा. यह शेयर 17 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.</p> <p><strong>टीसीएस (TCS):</strong> सबसे बड़ी आईटी कंपनी का शेयर 19 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 9 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p> <p><strong>ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड (Brand Concepts Ltd):</strong> यह शेयर 19 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके निवेशकों को 0.5 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p> <p><strong>सीमैक कंसल्टेंट्स लिमिटेड (Semac Consultants Ltd):</strong> 19 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहे इस शेयर के होल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p> <p><strong>आनंद राठी (Anand Rathi):</strong> 20 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहे इस शेयर के होल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p> <p><strong>एंजल वन (Angel One):</strong> इसके शेयरहोल्डर्स को 12.7 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा. यह शेयर 20 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.</p> <p><strong>एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies):</strong> 20 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहे इस शेयर के होल्डर्स को 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p> <p><strong>डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd)</strong> और <strong>केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd)</strong>: ये दोनों शेयर भी 20 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="जेफ बेजोस का बिलेनियर बंकर वाला नया घर, खरीदने में ही खर्च हो गए 660 करोड़" href="https://ift.tt/KoLg4Uk" target="_blank" rel="noopener">जेफ बेजोस का बिलेनियर बंकर वाला नया घर, खरीदने में ही खर्च हो गए 660 करोड़</a></strong></p>
from business https://ift.tt/73dFSc0
from business https://ift.tt/73dFSc0