Blue Jet Healthcare IPO: कल खुल रहा है 840 करोड़ रुपये का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

<p style="text-align: justify;"><strong>Blue Jet Healthcare IPO:</strong> आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका है. दरअसल, ब्लू हेल्थकेयर अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. यह इश्यू बुधवार यानी 25 अक्टूबर, 2023 से खुलने वाला है और इसमें आप 27 अक्टूबर, 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जानते हैं इसके डिटेल्स.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ब्लू जेट हेल्थकेयर ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह 329 रुपये से लेकर 346 रुपये के बीच तय किया गया है. वहीं सभी शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. वहीं आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 840.27 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इस आईपीओ में आपको कम से कम 43 शेयरों का लॉट बुक करना होगा. इस आईपीओ में सफल निवेशकों को 1 नवंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे. वहीं रिफंड के पैसे भी इस दिन ही लौटाए जाएंगे. इसके अलावा शेयरों की लिस्टिंग 6 नवंबर, 2023 को होगी. यह लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होगा.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>एंकर निवेशकों से जुटाई गई इतनी राशि</strong></h3> <p style="text-align: justify;">बुधवार को रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ खुलने से पहले ब्लू जेट हेल्थकेयर ने कुल 22 एंकर निवेशकों के जरिए 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन निवेशकों को कुल 346 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 72,85,548 शेयर जारी किए गए हैं. इन एंकर निवेशकों में से ICICI Prudential Funds, Government Pension Fund Global, HDFC Mutual Fund, Nippon Life India, Aditya Birla Sun Life Insurance, HSBC Global Investment Funds आदि जैसे निवेशक शामिल हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के डिटेल्स जानें-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ब्लू जेट हेल्थकेयर के वित्तीय स्थिति की बात करें तो कंपनी का पिछले साल शुद्ध लाभ सालाना के आधार पर 181.59 करोड़ रुपये से घटकर 160.03 करोड़ रुपये हो गया थाय वहीं कंपनी ने नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के आधार पर 44.12 करोड़ रुपये रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Pf6oXME Employee's DA Hike: फेस्टिवल सीजन में रेलवे कर्मचारियों को मिला शानदार तोहफा! DA में बढ़ोतरी का हुआ ऐलान</strong></a></p>

from US Treasury Yield: 2007 के बाद पहली बार 10 साल वाला अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 5% के पार, आर्थिक अनिश्चितता के दौर में बना सेफ हैवन https://ift.tt/pH6NqbY
أحدث أقدم