रूठों और विरोधियों को मनाने में जुटीं उषा, दे रहीं घर-घर दस्तक

इंदौर। महू विधानसभा सीट पर विरोध और बदलाव की मांग के बीच टिकट मिलने के बाद उषा ठाकुर रूठे और सक्रिय राजनीति से दूरी बनाकर घर बैठे कार्यकर्ताओं के यहां दस्तक दे रही हैं। वे लगातार वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर चर्चा कर मैदान में सक्रिय होने का आग्रह भी कर रही हैं।

उषा ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे जब महू विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं थीं, तो कार्यकर्ता जरूर नजर आए, लेकिन इस विधानसभा में बदलाव की मांग कर स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर आगे रहने वाले वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी नदारद रहे। ठाकुर ने पिगडंबर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही महू क्षेत्र स्थिति मंदिर से लेकर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया था। वे जानापाव तक भी गई थीं। हालांकि ठाकुर के आने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था, लेकिन अधिकांश वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी नदारद ही रहे।

टिकट से पहले मिले थे प्रदेश चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय संह संगठन मंत्री से
भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी करने से पहले इंदौर आए केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश से महू विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग करते हुए वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मिले थे। इस दौरान 15 नेताओं का एक हस्ताक्षर युक्त पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन पांचवीं सूची में नाम आने के बाद वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने सक्रियता कम कर दी।

वरिष्ठ नेता सोमानी के घर पहुंचीं
जानकारों का कहना है कि उषा महू में वरिष्ठ नेता अशोक सोमानी, राधेश्याम यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित अन्य नेताओं के घर पहुंची थीं। उनके साथ बैठकर उन्होंने उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। इन नेताओं से मुलाकात कर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही चुनावी चर्चाएं भी की गई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/paXRmeE
أحدث أقدم