चार नंबर में स्थानीय-बाहरी का विवाद.. आपस में भिड़े कांग्रेसी

इंदौर। चार नंबर विधानसभा में नया विवाद खड़ा हो गया जो कि स्थानीय और बाहरी नेताओं को लेकर है। इसके चलते कल कांग्रेसी आपस में भिड़ लिए, क्योंकि शहर की दूसरी विधानसभा से चार नंबर में काम करने आए कांग्रेसी ने स्थानीय नेता को बैठक में जाने से रोक दिया। इस पर काफी हंगामा हुआ और बात शहर कांग्रेस अध्यक्ष तक जा पहुंची। साथ ही बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान भी बाहरी नेताओं को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने आपत्ति दर्ज कराने के साथ भला-बुरा अलग कहा। चार नंबर विधानसभा में बाहरी नेताओं के मोर्चा संभालने और स्थानीय को तवज्जो न मिलने पर वरिष्ठ नेता भी नाराज हैं।

कांग्रेस ने चार नंबर से प्रत्याशी राजा मांधवानी को बनाया है। उनके चुनाव कार्यालय पर कल शाम को बैठक रखी गई। इसमें शामिल होने के लिए चार नंबर के स्थानीय नेता और शहर कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन के प्रभारी देवेंद्र ङ्क्षसह यादव पहुंचे। यादव जैसे ही बैठक में शामिल होने के लिए चुनाव कार्यालय की सीढिय़ां चढ़े, वैसे ही उन्हें प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिमुल सूरी खान के साथ रहने वाले कांग्रेसी इरफान खान ने रोक दिया। इस पर यादव बिफर पड़े और बोले तू (इरफान) तीन नंबर विधानसभा का रहने वाला है, चार नंबर में तेरा क्या काम और क्या लेना-देना? दोनों के बीच काफी बहसबाजी और गाली-गलौज तक हुई। इसके बाद यादव बैठक में शामिल हुए बिना चले गए ।
शहर अध्यक्ष के सामने यादव ने निकाली भड़ास
बैठक में शामिल न होने के बाद यादव रात को फिर चुनाव कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहर अध्यक्ष सुरजीत ङ्क्षसह चड्ढा और कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के समक्ष बंद कमरे में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिमुल सूरी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। यादव ने कहा कि तुम (अनिमुल सूरी) चार नंबर के नहीं पांच नंबर विधानसभा के हो। तुम्हारा यहां क्या काम है? तुम्हारे लोग मुझे और अन्य स्थानीय नेताओं को बैठक में जाने से रोकते हैं। तुम्हें तो जिलाबदर का नोटिस जारी हुआ था। तुम जैसे लोग चुनावी कमान संभालेंगे तो हो गया कांग्रेस का भला और जीत गया प्रत्याशी। यादव का गुस्सा देख शहर अध्यक्ष चड्ढा और कार्यवाहक अध्यक्ष अग्निहोत्री ने जैसे-तैसे उन्हें समझाने के साथ मामले को शांत किया। साथ ही कहा कि जिसकी जहां जरूरत होगी उसे वहां पर काम पर लगाया जाएगा। बाहरी से पहले स्थानीय नेताओं को तवज्जो दी जाएगी। बताया जा रहा है कि चार नंबर विधानसभा में बाहरी नेताओं के मोर्चा संभालने और स्थानीय को तवज्जो न मिलने पर वरिष्ठ नेता भी नाराज हैं। इसको लेकर वरिष्ठ नेता सुरेश ङ्क्षमडा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RQBuFHt
أحدث أقدم