कांग्रेस के शाह का बड़ा ऐलान, 'जिस बूथ से लीड मिलेगी, मैं 51 हजार रुपए का इनाम दूंगा'

वे विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर बूथ स्तर टीम से संवाद कर रहे हैं। रविवार शाम को चौकसे धर्मशाला में सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। शाह ने कहा कि इस समय प्रदेश में वातावरण कांग्रेस की सरकार का है।

जनता ने यह तय कर लिया है कि पिछले चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी उसी तरह से इस बार फिर सौंपी जाएगी। पिछली बार भाजपा ने हमसे सत्ता चुरा ली थी। इस बार तो अंतर इतना लंबा होगा कि चोरी करके भी वह सत्ता में नहीं आ पाएंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश चौकसे ने कहा भाजपा द्वारा अपनी 18 साल की सरकार के दौरान क्षेत्र क्रमांक 2 की जनता के साथ धोखाधड़ी की गई है। इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा हमें घर-घर जाकर परिवर्तन का संदेश पहुंचाना है। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा तथा कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौकसे भी मौजूद थे। संचालन राजा चौकसे ने किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WrfGYCd
أحدث أقدم