<p style="text-align: justify;">अमेरिका में बड़े स्तर पर सीईओ ने नौकरी से इस्तीफा दिया है. सितंबर तक इस साल करीब 1400 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. साल 2022 की तुलना में इस साल सीईओ का पद छोड़ने वाले 50 फीसदी ज्यादा हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कार्यकारी कोचिंग फर्म चैलेंजर और ग्रे एंड क्रिसमस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2002 में रिकॉर्ड लेवल पर इस्तीफा हुआ था, लेकिन <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/F5BJIKC" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के दौरान सबसे ज्यादा सीईओ ने अमेरिका में इस्तीफा दिया है. डेटा में कम से कम 10 कर्मचारियों और दो साल तक यूएस के कंपनियों के साथ सीईओ के पद पर काम करने वालों को शामिल किया गया है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्यों सीईओ और कर्मचारी छोड़ रहे नौकरी? </strong></h3> <p style="text-align: justify;">कोविड महामारी और वैश्विक तनाव के कारण अमेरिका में कई कंपनियों के लिए विकट स्थिति खड़ी हुई है, जिस कारण हर साल कर्मचारियों की संख्या तेजी से घटी है. वहीं दूसरी ओर, सीईओ ने भी रिकॉर्ड स्तर पर नौकरी से इस्तीफा दिया है. हालांकि महामारी के बाद स्थिति थोड़ी संभली है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सबसे ज्यादा इस क्षेत्र से सीईओ ने छोड़ा पद </strong></h3> <p style="text-align: justify;">सरकारी और गैर लाभकारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इस सेक्टर से इस साल 350 लोगों ने पद छोड़ा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 85 फीसदी ज्यादा है. दूसरे नंबर पर टेक्नोलॉजी से सीईओ ने अपना पद छोड़ा है और यह संख्या 140 रही है, जो 50 फीसदी अधिक है. हालांकि इन सीईओ में 22 फीसदी ऐसे भी हैं, जिनकी रिटायमेंट हुई है. पिछले साल के दौरान कुल 24 फीसदी सीईओ रिटायर हुए थे. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पद छोड़ने के बाद क्या कर रहे ये सीईओ</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सीईओ के रिकॉर्ड स्तर पर पद छोड़ने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है. इनमें से ज्यादतर सीईओ कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए हैं या फिर सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं कुछ दूसरी कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/will-government-give-10-thousand-rupees-per-yeal-to-farmers-under-pm-kisan-scheme-2520623">क्या PM Kisan Yojana के तहत सालाना 10 हजार रुपये देगी सरकार? जानिए क्यों बढ़नी चाहिए रकम </a></strong></p>
from India-US Trade: अमेरिका ने व्यापार में चीन को छोड़ा पीछे, पहली छमाही में बना भारत का पार्टनर नंबर-वन https://ift.tt/bfjCxXO
from India-US Trade: अमेरिका ने व्यापार में चीन को छोड़ा पीछे, पहली छमाही में बना भारत का पार्टनर नंबर-वन https://ift.tt/bfjCxXO