Pradosh Vrat 2023: आज करें यह उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि

बुध प्रदोष पर शुभ योग और महत्व
पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी यानी प्रदोष व्रत में आज भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 6.12 बजे से रात 8.36 बजे तक है। आज त्रयोदशी तिथि रात 10.18 बजे तक है, शिव वास भी रात 10.18 बजे तक है। इस दिन कुछ विशेष योग भी बन रहे हैं। खास बात यह है कि आज रवि योग भी बन रहा है, सुबह 7.10 बजे से रात 7.07 बजे तक यह शुभ योग है। इस योग में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। आइये जानते हैं कुछ खास उपाय जिसे बुध प्रदोष करने पर विशेष फल मिलते हैं।


बुध प्रदोष उपाय (Budh Pradosh Upay)
1. वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी के अनुसार बुध प्रदोष व्रत के दिन पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगाजल छिड़कने से सुख-शांति और समृद्धि आती है। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।
2. बुध प्रदोष व्रत के दिन घर में एक छोटा त्रिशूल खरीदकर लाना शुभ फलदायक माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर के सदस्यों पर महादेव की कृपा बनी रहती है।
3. बुध प्रदोष के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करने भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है और काम में आ रहीं बाधाएं दूर हो जाती हैं।


4. बुध प्रदोष के दिन शिव मंदिर में जाकर घी के के दीये जलाना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस उपाय से व्यापार में लाभ की संभावना बढ़ जाती है।
5. प्रदोष व्रत के दिन लोटे में पानी लेकर इसमें एक चुटकी काले तिल डालें और थोड़ी सी चीनी मिला लें। अब इससे भोले बाबा का अभिषेक करें। इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते रहें तो बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।


ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Tula October 2023: शनि का अक्टूबर में तुला राशि पर रहेगा प्रभाव, जानें कहां नफा-नुकसान

बुध प्रदोष पूजा विधि
1. प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प लें।
2. भगवान विनायक, शिव पार्वती और अन्य देवी देवताओं की पूजा करें।
3. भोलेनाथ को धतूरा, बेलपत्र, फल फूल मिठाई अर्पित करें।


4. ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, शिव चालीसा पढ़ें।
5. सभी की आरती करें, फल का प्रसाद बांटे और खुद ग्रहण करें।
6. शाम को प्रदोषकाल में फिर पूजा करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LhmR1gk
أحدث أقدم