Indore News : इंदौर से औरंगाबाद ले जाया जा रहा 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल जब्त

इंदौर. नगर निगम के तीन जोन के अफसरों ने मिलकर कल रात नेमावर रोड पर प्रतिबंधित डिस्पोजल से भरा एक ट्रक पकड़ा है। रात पौने 12 बजे ट्रक को पकडऩे के बाद शुरू हुई कार्रवाई रात 2.30 बजे तक चलती रही। निगम अफसरों ने इंदौर से औरंगाबाद ले जाए जा रहे 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल को जब्त किया है। इसके साथ ही चालान बनाकर एक लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है।

सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके शहर में डिस्पोजल का उपयोग और क्रय-विक्रय हो रहा है। प्रतिबंध होने के बावजूद शहर के नजदीक दुधिया गांव स्थित एक गोडाउन से डिस्पोजल भरकर ट्रक के औरंगाबाद के झालना ले जाने की सूचना निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को मुखबिर से लगी। इस पर निगम के तीन जोन 11, 18 और 19 पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने ट्रक को पकडऩे के लिए रात 11.30 बजे ट्रेचिंग ग्राउंड के सामने नेमावर रोड पर फिल्डिंग जमाई। रात पौने 12 बजे के आसपास जैसे ही ट्रक इंदौर सीमा में आया, उसे मुखबिर के बताए नंबर के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

Indore News : इंदौर से औरंगाबाद ले जाया जा रहा 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल जब्त

चालान बनाकर वसूला 1 लाख रुपए जुर्माना

ट्रक की जांच करने पर अफसरों ने पाया कि ट्रक में भरे बड़े-बड़े कार्टनों में बड़ी मात्रा में डिस्पोजल ग्लास, कटोरी, चम्मच, प्लेट और अन्य आइटम रखे हुए हैं। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने पूरे मामले की जानकारी निगमायुक्त हर्षिका सिंह को दी। उनके निर्देश पर ट्रक में भरे 2300 किलो यानी 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही चालान बनाकर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। रात पौने 12 बजे शुरू हुई कार्रवाई रात 2.30 बजे तक चलती रही। प्रतिबंधित डिस्पोजल को जब्त कर ट्रेचिंग ग्राउंड पर नष्ट करने के लिए रखा गया है। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी भाटिया के साथ सीएसआइ मुकेश बीसे, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे।

Indore News : इंदौर से औरंगाबाद ले जाया जा रहा 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल जब्त

विशाल लालवानी का है माल

स्वास्थ्य अधिकारी भाटिया का कहना है कि डिस्पोजल से भरे ट्रक को पकडऩे के बाद जब ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ट्रक में डिस्पोजल दुधिया स्थित एक गोडाउन से भरा गया है। यह सारा माल महालक्ष्मी नगर में रहने वाले विशाल लालवानी का है। इस पर तत्काल निगम अफसरों ने विशाल लालवानी को मोबाइल फोन करके मौके पर बुलाया। साथ ही ट्रक में भरा 2 हजार 300 किलो डिस्पोजल जब्त कर लालवानी के खिलाफ चालान बनाकर 1 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित डिस्पोजल शहर में लाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

Indore News : इंदौर से औरंगाबाद ले जाया जा रहा 2 टन से ज्यादा डिस्पोजल जब्त

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EjyCPAH
أحدث أقدم