India Service PMI: सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 साल के उच्च स्तर पर, जुलाई में बढ़कर 62.3 पर रही

<p style="text-align: justify;"><strong>Service Sector Growth:</strong> देश के सर्विस सेक्टर का भारत के विकास में अहम स्थान है और इससे जुड़ी सर्विस पीएमआई का जुलाई का आंकड़ा आ गया है. जुलाई में सर्विस पीएमआई 62.3 पर आया है जो कि जून में 58.5 पर रहा था. बीते कल यानी बुधवार मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा आया था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>13 साल के उच्च स्तर पर पहुंची सर्विस सेक्टर की पीएमआई</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एसएंडपी ग्लोबल का इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई (Service PMI) का स्तर जुलाई में 62.3 पर रहा है जो कि इसका 13 साल का उच्च स्तर है और इसके जरिए देश के सर्विस सेक्टर की शानदार ग्रोथ का पता चलता है. इससे पहले सर्विस पीएमआई का इससे ऊंचा स्तर जून 2010 में रहा था और इस तरह 13 साल बाद सर्विस पीएमआई का आंकड़ा इतने अच्छे स्तर पर आ गया है.</p> <h3><strong>लगातार 24वें महीने बनी रही सेवा क्षेत्र में तेजी</strong></h3> <p>सेवा क्षेत्र ग्रोथ के जोन में बना हुआ है. जुलाई 2023 लगातार 24वां ऐसा महीना रहा है, जब सर्विस सेक्टर का पीएमआई 50 से ऊपर रहा है. इसका अर्थ है कि जुलाई 2023 के दौरान लगातार 24वें महीने भारत के सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है. जून में इसमें अपेक्षाकृत तौर पर गिरावट देखी गई थी पर ये तब भी बढ़त के दायरे में ही बना हुआ था.</p> <h3><strong>क्या है सर्विस पीएमआई का मानक</strong></h3> <p>अगर पीएमआई 50 से ऊपर रहता है तो माना जाता है कि उस अवधि के दौरान वृद्धि दर्ज की गई है. 50 से कम पीएमआई का मतलब गिरावट से होता है और स्थिर रहने पर पीएमआई 50 रहता है. 400 सेवा कंपनियों के डेटा के आधार पर सर्वे किया जाता है और ये सेवा क्षेत्र की तरक्की की रफ्तार को दर्शाता है. ये सर्वे नॉन रिटेल कंज्यूमर सर्विस, ट्रांसपोर्ट, सूचना, संचार, फाइनेंस, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट और बिजनेस सर्विस के क्षेत्र में किया जाता रहा है. इन इंडेक्स के आधार पर हरेक सेक्टर की ग्रोथ रिकॉर्ड की जाती है और ये सम्मिलित रूप से मिलकर पीएमआई का डेटा बताते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/isPWGjM Cements Deal: सीमेंट सेक्टर में अंबुजा सीमेंट का बड़ा कदम, सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण का किया एलान</strong></a></p>

from business https://ift.tt/NLwyP7Y
Previous Post Next Post