<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई थी, जिसके बाद आईटीआर भरने पर जुर्माना भुगतान करना पड़ रहा है. 31 दिसंबर तक जुर्माने के साथ आईटीआर फाइल किया जा सकता है. पांच लाख से कम इनकम वालों को 1 हजार रुपये और इससे ज्यादा सालाना इनकम वालों को 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. </p> <p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद आवश्यक है कि आपको आईटीआर ई-वेरिफिकेशन कराया जाए. अगर ई-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो आपका आईटीआर अमान्य हो जाएगा. इसका मतलब है कि आपको दोबार से आईटीआर फाइल करना होगा. वरना रिफंड नहीं दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपको आईटीआर का रिफंड अभी तक जारी नहीं हुआ है और आईटीआर भरे काफी समय हो गया तो कई कारणों से इसका पैसा रुका हुआ हो सकता है. हालांकि उससे पहले अपने स्टेटस की जांच कर लेनी चाहिए. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>किन कारणों से नहीं मिलता रिफंड </strong></h3> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या आप रिफंड के लिए योग्य हैं? </strong></h3> <p style="text-align: justify;">कुछ टैक्सपेयर को आयकर विभाग की ओर से रिफंड जारी नहीं किया जाता है, क्योंकि ये रिफंड के लिए योग्य नहीं होते हैं. हालांकि अगर आप योग्य हैं और आईटीआर भरने के दौरान टैक्स वेबसाइट ने कंफर्म किया है तो आप रिफंड पा सकते हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बैंक की जानकारी सही देना </strong></h3> <p style="text-align: justify;">आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी सही होनी चाहिए. साथ ही प्री वैलिडिएटेड भी होना चाहिए. अगर अकाउंट प्री वैलिडिएट नहीं है तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा, आपका पैन कार्ड बैंक से लिंक होना भी आवश्यक है. आयकर विभाग कहता है कि पैन डिटेल बैंक अकाउंट से मैच होना चाहिए. साथ ही IFSC कोड भी मैच होना आवश्यक है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>30 दिन के अंदर भीतर वेरिफिकेशन </strong></h3> <p style="text-align: justify;">अगर आप 30 दिन के भीतर आईटीआर वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं तो आपको आईटीआर का रिफंड नहीं दिया जाएगा, क्योंकि आपका आईटीआर भरा हुआ नहीं माना जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/WxIMiRT Chief Retirement: सरकारी बैंकों के प्रमुखों का बढ़ जाएगा कार्यकाल, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर हो रहा विचार</a></strong></p>
from business https://ift.tt/5jSp2vT
from business https://ift.tt/5jSp2vT