वृषभ, मिथुन, कर्क राशि वालों को बुध की वक्री चाल, अब देगी बढ़ा लाभ

सिंह राशि में बुध ग्रह ने गुुरुवार 24 अगस्त से वक्री चाल शुरु कर दी है। ग्रहों के राजकुमार बुध की ये वक्री चाल सभी राशि के जातकों को काफी ज्यादा प्रभावित करते दिख रहे हैं। ध्यान रहे बुध 16 सितंबर तक वक्री ही रहेंगे। बुध की इस चाल के प्रभाव से जहां एक तरफ युवाओं के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, तो वहीं भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ेगा। एस्ट्रोलॉजी व पॉमिस्ट्री के जानकार अजहर हाशमी का कहना है कि इस समयावधि में मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल बढऩे के साथ ही यहां संतोषजनक बारिश का आगमन भी होगा। इसके अलावा इस दौरान भारत का दुनिया में मान बढऩे के साथ ही विश्व में कलह की स्थिति भी निर्मित होगी।

astrological_effects_between_august_to_sep2023.png

बुध की वक्री चाल से जुड़ी खास बातें-

1. बुध ग्रह का सबसे अच्छा मित्र शुक्र है। ऐसे में बुध की पहली राशि मिथुन और शुक्र की पहली राशि वृषभ को इस दौरान अधिक लाभ मिलता दिख रहा है।

2. वहीं जिन जातकों की जन्मकुंडली नहीं है, वे अपने नाम के पहले अक्षर से राशि देख सकते है। जैसे 'अ' से मेष, 'व' से वृषभ, 'क' से मिथुन, 'म' से सिंह राशि के जातक होते हैं।

3. बुध ग्रह की ये चाल तकनीकी योग्यता वालों को रोजगार देती दिख रही है।

4. बुध के वक्री रहने तक यानि 16 सितंबर तक मध्यप्रदेश में संतोषजनक बारिश हो जाएगी।

5. भारत का देश-दुनिया में मान-सम्मान बढ़ेगा।

astrology_august_to_sep2023.png

एस्ट्रोलॉजर हाशमी के अनुसार बुध ग्रह की विशेषता है कि यह जिस ग्रह के साथ यह रहता है उसी का प्रभाव ग्रहण कर लेता है। 16 सितंबर तक वक्री बुध सिंह राशि में सूर्य के साथ रहकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे, जिसके फलस्वरूप न्यायाधीशों पत्रकारों, संपादकों, प्राध्यापकों, रंगकर्मियों, वैज्ञानिकों का प्रभाव बढ़ेगा। गणित के मान और अंत:करण के अनुमान से चार्ट-1 और चार्ट-2 (लाभ प्रतिशत) दर्शाया जा रहा है।

चार्ट-1 (प्रभाव)
राशियां पर प्रभाव-

वृषभ, मिथुन, कर्क -श्रेष्ठतम

सिंह, मकर, कुंभ -श्रेष्ठतर

मीन, मेष -श्रेष्ठ

कन्या, तुला, धनु -संतोषजनक

वृश्चिक -साधारण

चार्ट-2 (लाभ-प्रतिशत)

राशियां - लाभ - विशेष लाभ

वृषभ, मिथुन, कर्क -90 प्रतिशत -पदोन्नति, यश, अवॉर्ड, धन

सिंह, मकर, कुंभ -80 प्रतिशत -संतान से यश, धन, स्वास्थ्य

मीन, मेष -70 प्रतिशत -यात्रा से लाभ, यश, सम्मान

कन्या, तुला, धनु -45 प्रतिशत -प्रयास से सफलता

वृश्चिक- 38 प्रतिशत- कोशिशें कुछ सफल भी होंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4mbFCIX
Previous Post Next Post