अखंड सौभाग्य के लिए आज महिलाएं करेंगी माता पार्वती और शिव की पूजा

पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए महिलाएं शनिवार, 19 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखेंगी। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज को लेकर भोपाल में गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव सहित अन्य मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि इस साल हरियाली तीज तीन विशेष योग सिद्धि योग, बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग में मनाई जाएगी।

 

Must Read- 19 अगस्त 2023 के शुभ मुहूर्त, ज्योतिष के अनुसार आपके लिए हैं खास

hariyali_teej.jpg

व्रत में इनका रखें ख्याल

● हरियाली तीज के दिन बड़े-बुजुर्गों को अपशब्द ना बोलें। ऐसा करना अशुभ माना गया है।

● इस दिन व्रती महिलाओं को काले और सफेद रंग के कपड़े या चूडियां नहीं पहननी चाहिए।

● तीज के दिन महिलाओं को सोना नहीं चाहिए। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने में समय बिताना चाहिए।

पौराणिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज का व्रत पर्वत राज हिमालय की पुत्री पार्वती ने रखा था। इस व्रत के प्रभाव से ही उन्हें शिवजी पति के रूप में मिले थे। पौराणिक कथा के अनुसार, माता सती का जन्म पर्वत राज हिमालय के घर पार्वती के रूप में हुआ था। पार्वती जी भगवान शिव को मन ही मन अपने पति के रूप स्वीकार कर चुकी थीं। माता पार्वती की कठोर तपस्या से शिवजी ने उन्हें दर्शन दिए और साथ ही इच्छा पूर्ण होने का आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह संपन्न हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nn7rPVJ
Previous Post Next Post