बेस्ट रैंक पाने के लिए कोचिंग मजबूरी, डिमांड के हिसाब से सीट कम, दवाब बन रही पढ़ाई

Kota Coaching Hub: कोचिंग के हब कोटा में बीते सालों में सुसाइड के केस बढ़ने से पैरेंट्स के लिए चिंता बढ़ गई है। हाल ही में दो छात्रों की आत्महत्या ने सवाल खड़े कर दिए हैं। टॉपरों की राय कहती है कि बेस्ट सीट के लिए कोचिंग जरूरी है। लेकिन कंपीटशन के लिए मैड रेस प्रेशर बना रही है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/wQPRnlG
أحدث أقدم