इंदौर। कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआइ ने आज सुबह खजराना से छात्र सत्याग्रह पदयात्रा का श्रीगणेश किया। पदयात्रा 5 अगस्त को भोपाल पहुंचेगी। यहां पर सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री से कई मुद्दों को लेकर बात की जाएगी।
मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में बढ़ती गिरावट, नई शिक्षा नीति और पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में आज सुबह छात्र सत्याग्रह पदयात्रा इंदौर से निकाली गई। एनसयूआइ के जिला अध्यक्ष रजत ङ्क्षसह पटेल और श्री अटल बिहारी वाजपेई आट््र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में एनएसयूआइ के अध्यक्ष रहे अमन पटवारी के नेतृत्व में यह पदयात्रा खजराना गणेश मंदिर से शुरू हुई। इसमें इंदौर एनएसयूआइ के समस्त पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पांच दिवसीय सत्याग्रह पदयात्रा देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते हुए भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर 5 अगस्त को पहुंचेगी। यहां पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं की समस्या से अवगत कराने के साथ निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस पदयात्रा का मकसद इमानदारी से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को न्याय दिलाना, प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार करवाना और छात्र-छात्राओं को अपने हकों व अधिकारों के लिए आवाजा उठाने के लिए जाग्रत करना है। पांच दिवसीय सत्याग्रह पदयात्रा देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते हुए भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर 5 अगस्त को पहुंचेगी।
गौरतलब है कि इससे भी एक बार एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर से एक पदयात्रा भोपाल तक निकाली थी। यह पदयात्रा जीवाजी विवि में भ्रष्टाचार तथा तत्कालीन कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के कार्यकाल में हो रही गड़बडिय़ों के आरोप लगाते हुए निकाली गई थी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री को दस्तावेज सौंपकर आावश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LzVjbrZ