Gold Silver Rate: सोना-चांदी के दाम उछले, जानें दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर सहित अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold &amp; Silver Rates: </strong>देश के सर्राफा बाजार में आज रौनक देखी जा रही है क्योंकि ज्वैलर्स को सोने और चांदी की बिक्री पर ज्यादा फायदा हो रहा है. इंटरनेशनल मार्केट के साथ घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. चांदी में तो करीब 330 रुपये की बढ़त दर्ज की जा रही है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे हैं आज सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;">MCX पर सुनहरी मेटल सोने के दाम देखें तो ये 34 रुपये की तेजी के साथ 59222 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. आज सोने में सबसे निचला स्तर 59167 रुपये का देखा गया और सबसे ऊपरी स्तर 59288 रुपये पर देखा गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चांदी के दाम कहां पर हैं</strong></h3> <p style="text-align: justify;">चमकीली मेटल चांदी के दाम में आज 328 रुपये या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेडिंग हो रही है. चांदी के दाम 73874 रुपये प्रति किलो के रेट पर बने हुए हैं. ये नीचे में 73593 रुपये तक नीचे गई थी और ऊपर में 73947 रुपये प्रति किलो तक गई थी. चांदी के दाम एमसीएक्स पर सितंबर वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के चार प्रमुख महानगरों में जाने सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>मुंबई-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>कोलकाता-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>चेन्नई-</strong> सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें अन्य शहरों में सोने के दाम क्या हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहमदाबाद-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>बंग्लुरू-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>चंडीगढ़-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>लखनऊ-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>पटना-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है<br /><strong>जयपुर-</strong> सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/cV9bAoE Import: सरकार ने सोने के गहनों और कई आर्टिकल के इंपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा असर</strong></a></p>

from business https://ift.tt/b3HZ7Uy
أحدث أقدم