बुध ग्रह, इस जलाई में 08 तारीख को चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में कर्क राशि में बुध के प्रवेश से जातकों पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे। दरअसल ज्योतिष में बुध- बुद्धि, भाषा, व्यवसाय और बात करने के लहजें का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं चंद्र से भले ही बुध मित्र की तरह व्यवहार करता है, लेकिन चंद्र के लिए बुध शत्रु की तरह है।
कब होगा ये परिवर्तन?
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन जुलाई में दो बार होगा। कर्क राशि में बुध ग्रह का प्रवेश 8 जुलाई को रात 12.05 बजे होगा। जबकि इसके बाद एक बार फिर 25 जुलाई को सुबह 04.38 बजे बुध सिंह राशि में गोचर करेगा। सिंह राशि में यानि 25 जुलाई के बाद भले ही इन्हें यहां शुक्र व मंगल बैठे मिलेंगे, लेकिन पहले जानते हैं बुध के 8 जुलाई को चंद्र की राशि कर्क में गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पडने वाला है।
08 जुलाई को बुध के कर्क में गोचर का 12 राशियों पर असर-
1. मेष राशि
आपकी राशि से चतुर्थ यानि सूख व माता के भाव पर बैठे बुध के चलते आप परिवार के सदस्यों के साथ संचार संबंधी समस्याओं को महसूस करेंगें। ऐसे में अपनी भावनाओं के लिए टाइम निकालने के साथ ही खुद को स्पष्ट और सशक्त तरीके से हर किसी के सामने पेश करें।
2. वृषभ राशि
आपकी राशि से तृतीय यानि पराक्रम भाव पर बैठे बुध के चलते आपके सामने अतीत की असुरक्षा या भावनात्मक स्थिती सामने आ सकती है, जिसके आपको स्वयं अपने तरीके से एडजेस्ट करना होगा। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से भावनात्मक तौर पर ध्यान रखने के अलावा किसी भी तरीके के आवेगपूर्ण निर्णय से आपको बचना होगा।
3. मिथुन राशि
आप ही का राशि स्वामी बुध आपसे दूसरे यानि धन व वाणी के स्थान पर गोचर कर रहा है। ऐसे में ये आपको काफी ज्यादा मात्रा में प्रभावित कर सकता है। इस दौरान अपनी वाणी सहित अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। गलतफहमियों से बचने के अलावा यदि पैसों से जुडा कोई मामला है तो उसे भी पहले से ही स्पष्ट कर लें अन्यथा बाद में कोई परेशानी पेश आ सकती है।
4. कर्क राशि
बुध इस दौरान आपकी ही राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में आप खुद को अत्यधिक संवेदनशील और भावनात्मक महसूस करने की स्थिति में आ सकते हैं। उचित होगा कि खुद के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को लेकर समय निकालें और दूसरों तक अपनी आवश्यकताओं को भी पहुंचाएं।
5. सिंह राशि
आपकी राशि से द्वादश यानि व्यय भाव पर बैठे बुध आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकता है और ये परेशानियां मुख्य रूप से घर या परिवार से जुडी होने की संभावना है। उचित होगा कि इस समयावधि में किसी बडे अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से लेकर किसी भी प्रकार की बड़ी खरीदारी करने से तक बचें और अपने रिश्तों का भी पूरा ध्यान रखें।
6. कन्या राशि
आपके ही राशि स्वामी बुध आपकी राशि से एकादश यानि आय भाव पर गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस में आपकी बुद्धि के आधार पर आपको धन की प्राप्ति होने के साथ ही आपकी पड़ोसियों या भाई-बहनों से किसी प्रकार की समस्या भी पेश आने का अंदेशा है। इस दौरान अपने विचारों और संवाद का विशेष ध्यान रखें।
7. तुला राशि
आपकी राशि से दशम यानि कर्म भाव पर बैठे बुध के चलते इस समयावधि में आपकी वित्त और व्यावसायिक साझेदारी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में उचित होगा कि इस दौरान किसी प्रकार का बड़ा आर्थिक फैसला न लें। वहीं इसके अतिरिक्त अपने बजट की समीक्षा करने पर भी विशेष ध्यान दें।
8. वृश्चिक राशि
आपकी राशि से नवम यानि भाग्य भाव पर बैठे बुध आपसे जुडे पुराने अनसुलझे भावनात्मक मामलों व छुपे पक्ष को सामने ला सकता है। इस समय मुख्य रूप से खुद की ओर ध्यान देते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने व उन पर कार्य करने के लिए भी टाइम निकालें।
9. धनु राशि
आपकी राशि से अष्टम यानि आयु भाव पर बैठे बुध आपके और दोस्तों के बीच बातचीत में कमी के चलते परेशानियों का कारण बन सकते हैं। इस दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जब कभी आप किसी के समक्ष सहानुभूति पेश करें तो यहां आपकी बात स्पष्ट होनी चाहिए, ताकि कोई इसका किसी तरह का गलत अर्थ न लगा सके।
10. मकर राशि
आपकी राशि से सप्तम यानि विवाह भाव पर बैठे बुध आपकी सामाजिक छवि के साथ ही आपका कॅरियर भी प्रभावित कर सकते हैं। उचित होगा कि आप अपने लक्ष्यों पर नजर रखते हुए समय समय पर उनकी समीक्षा भी करें, यदि वे कुछ भटकते दिखें तो उन्हें वापस सही मार्ग पर लाने का भी प्रयास करें।
11. कुंभ राशि
आपकी राशि से छठे यानि शत्रु व रोग भाव पर बैठे बुध आपके न केवल संबंधों को कुछ जगहों पर प्रभावित कर सकते हैं, बल्कि यह पिता के साथ आपकी बातचीत को भी प्रभावित कर परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं। अपने प्राधिकरण के साथ संबंधों व अपनी जरूरतों को आप किस प्रकार संप्रेषित कर सकते हैं, इस पर विचार जरूर करें।
12. मीन राशि
आपकी राशि से पंचम यानि पुत्र व बुद्धि भाव पर बैठे बुध कुछ अनसुलझे मुद्दों को आपके समक्ष ला सकते हैं। ये मुद्दे दोस्तों या समूह से जुडे हो सकते हैं।
अपने रिश्तों को पोषित करने और अपने आप को स्पष्ट और सशक्त तरीके से व्यक्त करने पर ध्यान देना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uVx1wQ2