अनख रकरडस : 42 फट क नखन स कस खत हग खन? सनक-सनक म बन डल वरलड रकरड

हर इंसान का कोई न कोई शौक जरूर होता है। किसी को लिखना पसंद होता है, किसी को खेल में दिलचस्पी होती है और कुछ लोगों को ट्रैवलिंग से सुकून मिलता है। लेकिन सभी के शौक सुनने में इतने सिंपल नहीं होते हैं। दुनिया अजीबोगरीब शौक पालने वाले लोगों से भरी हुई है जो आपको हैरान कर सकते हैं। ऐसे कई लोगों के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं। 'अनोखे रिकॉर्ड्स' की अपनी इस सीरीज में आज हम आपको बताएंगे दुनिया में सबसे लंबे नाखून बढ़ाने वाले लोगों के बारे में। सीरीज की पहली स्टोरी में हमने आपको सबसे लंबी खिंचने वाली स्किन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताया जिसे आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/9qAG4ue
أحدث أقدم