24 घट क अदर 1 करड डउनलड कय जकरबरग क थरडस स टवटर क हग भर नकसन?

<p style="text-align: justify;">5 जुलाई 2023 को मेटा ने ट्विटर से मुकाबला करने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया. लॉन्च होने के लगभग 2 घंटे बाद ही 50 लाख से ज्यादा यूजर इस ऐप से जुड़ चुके थे यानी थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कर चुके थे. अब इसे लॉन्च हुए पूरे चार दिन हो गए हैं. इन चार दिनों में थ्रेड्स यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पहले 24 घंटे के बाद 1 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया तो वहीं ऐप के लॉन्च के सिर्फ 3 दिन बाद 5 करोड़ से ज्यादा लोग थ्रेड्स पर एक्टिव हो चुके थे. मेटा के इस नए ऐप को लोग ट्विटर का कंपटीटर बता रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कई लोगों का तो ये भी कहना है कि थ्रेड आ जाने के बाद अब लोग ट्विटर का इस्तेमाल करना कम कर देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई मेटा का ये नया ऐप ट्विटर को काउंटर कर सकता है? इस रिपोर्ट में थ्रेड्स ऐप के बारे में वो सबकुछ जानेंगे जिसे आपका जानना बेहद जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले जानते हैं कि आखिर ये थ्रेड्स ऐप क्या है</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ महीनों पहले ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर से बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. छंटनी के अलावा यहां कई बदलाव भी किए थे. इन बदलावों से इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स काफी नाराज थे. ये भी कारण है कि मेटा ने जैसे ही थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया करोड़ों की संख्या यूजर्स वहां शिफ्ट होने लगें और इसे ट्विटर का काट तक बता दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">थ्रेड्स फेसबुक और ट्विटर की तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट है और इसे इंस्टाग्राम की टीम ने बनाया है. थ्रेड्स को 5 जुलाई की रात लगभग 11.30 बजे भारत सहित 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस ऐप में ट्विटर की तरह ही अपने ओपिनियन साझा कर सकते हैं. यहां यूजर्स 500 कैरेक्टर तक के पोस्ट लिख सकते हैं. पोस्ट के साथ लिंक, तस्वीर और वीडियो को भी साझा किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">थ्रेड्स के फीचर ट्विटर के मिलते जुलते हैं. यहां भी ठीक ट्विटर की तरह थ्रेड्स यूजर्स अपने आइडिया और ओपिनियन को लोगों से साझा कर अपने फॉलोअर्स बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थ्रेड्स ऐप ट्विटर के लिए क्यों है खतरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">थ्रेड्स को लॉन्च हुए चार दिन हो गया है और यहां इन चार दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में थ्रेड्स माइक्रोब्लागिंग ऐप ट्विटर का विकल्प साबित हो सकता है&hellip;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> ट्विटर ने हाल में अपने यूजर्स के लिए बदलाव किए हैं. इन बदलावों और कई नए नियमों के कारण ट्विटर का इस्तेमाल करना थोड़ा पेचीदा हो गया है. उदाहरण के तौर पर पहले नॉन ट्विटर यूजर्स भी गूगल पर जाकर किसी भी ट्विटर यूजर का प्रोफाइल देख सकते थें. लेकिन अब आपको किसी ट्विटर यूजर का प्रोफाइल देखना है तो आपको भी लॉगइन करना ही होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> ट्विटर के नए नियम के बाद इस ऐप में कई सारे फीचर जोड़े गए हैं. जैसे ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मेटा का थ्रेड्स ऐप फिलहाल पूरी तरह से मुफ्त है. इसके अलावा ट्विटर पिछले कुछ महीनों में पोस्ट, कमेंट से लेकर कई दूसरे फीचर्स में लगातार बदलाव कर &nbsp;रहा है, जिससे यूजर्स परेशान है और विकल्प की तलाश में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> ट्विटर की तुलना में थ्रेड्स को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इस ऐप को ऐसे डेवलपर किया गया है कि ये अपने आप ही &nbsp;इंस्टाग्राम यूजर्स के बायो से अपना बायो तैयार कर लेता है. जिसका मतलब है कि कोई भी यूजर बड़ी ही आसानी से एक क्लिक के जरिए थ्रेड्स अकाउंट बना सकता है. जबकि ट्विटर पर अकाउंट बनाना है तो यूजर को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि अपडेट करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> पिछले महीने यानी जून 2023 में ट्विटर ने अपने यूजर्स के पोस्ट लिखने और पढ़ने को लेकर बड़ा बदलाव किया है. जिसके अनुसार आम ट्विटर यूजर्स यानी वो यूजर्स जिसके ब्लू टिक नहीं हैं, हर रोज सिर्फ 600 ट्वीट ही मुफ्त में पढ़ सकते हैं. अगर उन्हें इससे ज्यादा ट्वीट पढ़ना है तो इसके लिए पैसे भरने पड़ेंगे. जबकि ब्लू टिक वाला ट्विटर यूजर्स एक दिन में 6,000 से ज्यादा पोस्ट पढ़ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ थ्रेड्स ऐप में किसी भी पोस्ट को पढ़ना या साझा करना मुफ्त है. यूजर्स चाहें तो एक दिन में हजारों पास्ट पढ़ भी सकते हैं और साझा भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> थ्रेड्स ऐप पर अकाउंट बनाने वाले यूजर्स को वो सारे फॉलोइस मिल जाते हैं जो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे होते हैं. जबकि ट्विटर पर आपको नए सिरे से फॉलोइंग बेस बनाना होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब जानते हैं थ्रेड्स और ट्विटर में अंतर</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">चार दिन पहले लॉन्च हुआ ऐप थ्रेड्स फिलहाल आइओएस और एंड्रॉयड पर तो उपलब्ध है लेकिन फिलहाल इसे डेक्सटॉप पर नहीं खोल सकते. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर को इन तीनों जगह बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.</li> <li style="text-align: justify;">फिलहाल थ्रेड्स में प्राइवेट मैसेज करने का भी ऑप्शन नहीं है. जबकि ट्विटर पर यूजर्स आपस में भी एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और प्राइवेट चैट कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप में यूजर 500 कैरेक्टर में अपनी बात लिख सकता है. जबकि ट्विटर आम यूजर्स को 280 कैरेक्टर लिखने और ब्लू टिक यूजर्स को 25 हजार कैरेक्टर में लिखकर पोस्ट करने की इजाजत देता है.</li> <li style="text-align: justify;">थ्रेड्स ऐप के होमपेज पर फिलहाल ट्रेंडिंग टॉपिक देखने का ऑप्शन नहीं है. जबकि ट्विटर पर क्या क्या ट्रेंड हो रहा है उसे देख सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>थ्रेड्स के क्रेज ने बढ़ाई ट्विटर की चिंता</strong></p> <p style="text-align: justify;">उपर हमने बताया कि किस तरह थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए ज्यादा आसान हो रहा है. ऐसे में अगर यूजर्स इसी रफ्तार में थ्रेड्स से जुड़ते गए तो आने वाले दिनों में ऑर्कुट की तरह ही ट्विटर की भी छुट्टी हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">यही कारण है कि थ्रेड के लॉन्च के बाद ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को धमकी दी है. एलेक्स के अनुसार मेटा प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरफ से मुकदमा किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने आरोप लगाया है कि मेटा ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को रखा और उन कर्मचारियों के जरिए ट्विटर की संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा एलेक्स ने आरोप लगाया कि मेटा ने ट्विटर की मार्केटिंग और अन्य गोपनीय जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेटा ने क्या दिया जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">ट्विटर के वकील के इन आरोपों पर मेटा स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन का कहना है कि थ्रेड टीम में ट्विटर का एक भी पूर्व कर्मचारी नहीं है. जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि कम्पटीशन होना ठीक है, लेकिन धोखेबाजी सही नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में 14वें नंबर पर है ट्विटर</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक जर्मन ऑनलाइन डाटा गैदरिंग और विजुअलाइजेशन प्लेटफॉर्म स्टेटिस्टा के अनुसार लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में ट्विटर 14वें नंबर पर है. दरअसल इस डेटा गैदरिंग प्लैटफॉर्म ने जनवरी 2023 तक दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क, मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. इस लिस्ट में ट्विटर का नंबर टेलीग्राम और स्नैपचैट के भी बाद आया है. जबकि फेसबुक पहले और यूट्यूब दूसरे स्थान पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के मासिक यूजर्स</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">फेसबुक - 295.8 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">यूट्यूब - 251.4 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">व्हाट्सएप - 200 &nbsp;करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम - 200 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">वीचैट - 130.9 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">टिकटॉक - 105.1 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">फेसबुक मैसेंजर - 93.1 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">डॉयिन - 71.5 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">टेलीग्राम - 70 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">स्नैपचैट - 63.5 &nbsp;करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">क्वाशो - 62.6 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">सिना वीबो - 58.4 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">क्यूक्यू - 57.4 करोड़&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">ट्विटर - 55.6 करोड़</li> <li style="text-align: justify;">पिनटेरेस्ट- 44.5 करोड़&nbsp;</li> </ul>

from business https://ift.tt/G4FfDQU
أحدث أقدم